Question :

मध्यप्रदेश का पहला ताप विद्युत केन्द्र कौन-सा है?


A) चाँदनी
B) अमरकंटक
C) सतपुड़ा
D) विंध्याचल

Answer : B

Description :


चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र वर्ष 1953 में स्थापित प्रदेश का पहला ताप विद्युत केन्द्र है, जो मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में स्थापित किया गया है। यह नेपानगर की कागज मिल को विद्युत की आपूर्ति करता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग कुल सड़क मार्ग का कितना प्रतिशत है?


A) 4.12 प्रतिशत
B) 5.30 प्रतिशत
C) 6.52 प्रतिशत
D) 7.15 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?


A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी

View Answer

Related Questions - 3


घाटीगाँव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) छिंदवाड़ा
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित किस नृत्य की कलात्मकता से प्रभावित होकर वेरियर एल्विन ने कहा है कि ‘यह नृत्य अपनी संरचना, कोमलता और कलात्मक सौष्ठव से सम्भवतः हमारे देश के सभी आदिवासी नृत्यों में सर्वश्रेष्ठ है’।


A) गौर नृत्य
B) सरहुल नृत्य
C) केहरा नृत्य
D) भगोरिया नृत्य

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश से प्राप्त अभिलेखों में किस अभिलेख में कुमार गुप्त को ‘शरद कालीन सूर्य’ की भाँति बताया गया है?


A) पवाया
B) एरण
C) तुमैन
D) बेसनगर

View Answer