Question :

मध्यप्रदेश का पहला ताप विद्युत केन्द्र कौन-सा है?


A) चाँदनी
B) अमरकंटक
C) सतपुड़ा
D) विंध्याचल

Answer : B

Description :


चाँदनी विद्युत ताप केन्द्र वर्ष 1953 में स्थापित प्रदेश का पहला ताप विद्युत केन्द्र है, जो मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में स्थापित किया गया है। यह नेपानगर की कागज मिल को विद्युत की आपूर्ति करता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान किसे प्रदान किया गया।


A) गुलजार
B) यश चोपड़ा
C) अनुराधा पौडवाल
D) ए. आर.रहमान

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन किया है?


A) हिमाचल प्रदेश
B) केरल
C) मध्यप्रदेश
D) आन्ध्रप्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 46

View Answer

Related Questions - 4


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 5


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer