Question :

मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए अनुसूचित-जति (एस सी) के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है?


A) 3
B) 4
C) 5
D) 6

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश में लोकसभा के लिए स्थानों की संख्या 29 हैं, जिसमें से प्रदेस अनुसूचित-जाति (एस.सी) के लिए 4 स्थान आरक्षित हैं। (नए परिसीमन-2008 में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित लोकसभा-सीटों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।)


Related Questions - 1


प्रदेश की वन उपज तथा उसके उपयोग को सुमेलित कीजिए :

 

 (अ) तेंदू पत्ता  (i) कागज
 (ब) बाँस  (ii) कत्था
 (स) खैर  (iii) बीड़ी निर्माण
 (द) हर्रा  (iv) चूड़ी
 (य) लाख  (v) खाद्य सामग्री

 

कूट : अ, ब, स, द, अ


A) i, ii, iii, iv, v
B) iii, i, ii, v, iv
C) iv, v, ii, i, iii
D) iv, ii, i, v, iii

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस राज्य में ‘पढ़ना, बढ़ना समितियों’ का गठन किया गया है?


A) उत्तरप्रदेश
B) मध्यप्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) हरियाणा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1977
C) 1982
D) 1986

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी खदान सबसे बड़ी (एशिया) मैंगनीज खदान है?


A) कजरी
B) डोंगरी
C) थांदला
D) भारवेली

View Answer