Question :

मध्यप्रदेश राज्य का एकीकरण कब हुआ था?


A) 1 अक्टूबर, 1955
B) 1 अक्टूबर, 1956
C) 26 जनवरी, 1956
D) 1 नवम्बर, 1956

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में देश का सबसे छोटा पक्षी फुलचुकी एवं सबसे ऊँचा पक्षी सारस पाया जाता है
B) देश के प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत मध्यप्रदेश के तीन राष्ट्रीय उद्यान शामिल किए गए
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में कृष्ण मृगों की संख्या सर्वाधिक है
D) राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी के समीप तितलियों की घाटी स्थित है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति का प्रतिशत कितना है?


A) 15.4 एवं 19.5 प्रतिशत
B) 15.2 एवं 20 प्रतिशत
C) 15.6 एवं 21.1 प्रतिशत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान वाला स्थल है-


A) दमोह
B) रीवा
C) गंजबासौदा
D) सतना

View Answer

Related Questions - 4


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer