Question :

मध्यप्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?


A) छोटी तवा नदी
B) कुंवारी नदी
C) चोरल नदी
D) चम्बल नदी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के इन्दौर नगर की महू तहसील के अंतर्गत आने वाली चोरल नदी परियोजना निर्मित की जा रही है। यह परियोजना प्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना है।


Related Questions - 1


लिम्का बुक में किरण शेखर का नाम किस क्षेत्र में रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया?


A) लंबा काव्य संग्रह
B) कम्प्यूटर ज्ञान
C) सर्वाधिक लम्बी पेंटिंग
D) वृत्त चित्र

View Answer

Related Questions - 2


घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है?


A) ग्वालियर
B) होशंगाबाद
C) धार
D) राजगढ़

View Answer

Related Questions - 3


जवाहर लाल नेहरु पुलिस अकादमी मध्यप्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) रीवा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 5


शिक्षा गारण्टी योजना में कितने दिनों के अंदर स्कूल खोले जाने का प्रावधान है?


A) 60 दिन
B) 80 दिन
C) 90 दिन
D) 110 दिन

View Answer