Question :

टंगस्टन के लिए मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) बालाघाट क्षेत्र
D) होशंगाबाद क्षेत्र

Answer : D

Description :


टंगस्टन का मुख्य खनिज वुलफ्राम है, जो टंगस्टन और मैंगनीज की भस्मों का रासायनिक सम्मिलन रूप है। मध्यप्रदेश में टंगस्टन का मुख्य क्षेत्र होशंगाबाद का आगर गाँव है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की भाण्डेर तहसील को किस जिले में मिलाया गया है?


A) श्योपुर
B) दतिया
C) शिवपुरी
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 2


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी से सम्बन्धित नहीं है?


A) महेश्वर
B) इन्दिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित नदियों को उनके उद्गम स्थलों से मिलाइये-

 

नदी उद्गम स्थल
 (A) तवा  (1) विंध्याचल पर्व
 (B) पार्वती  (2) पचमढ़ी
 (C) कालीसिंध  (3) सीहोर जिला
 (D) केन  (4) बागली गाँव

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 1, 4, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer