Question :

टंगस्टन के लिए मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
B) बघेलखण्ड क्षेत्र
C) बालाघाट क्षेत्र
D) होशंगाबाद क्षेत्र

Answer : D

Description :


टंगस्टन का मुख्य खनिज वुलफ्राम है, जो टंगस्टन और मैंगनीज की भस्मों का रासायनिक सम्मिलन रूप है। मध्यप्रदेश में टंगस्टन का मुख्य क्षेत्र होशंगाबाद का आगर गाँव है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पायी जाने वाली साल की लकड़ी का अधिकतर उपयोग निम्नलिखित में से किस लिए किया जाता है?


A) इमारती लकड़ी के लिए
B) फर्नीचर निर्माण के लिए
C) घरेलू चूल्हा जलाने के लिए
D) रेलवे स्लीपर उद्योग में

View Answer

Related Questions - 2


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


नरसिंहपुर क्षेत्र का प्रमुख विद्रोही नेता कौन था?


A) मेहरबान सिंह
B) सेठ गोविन्ददास
C) नरहरि शाह
D) बेचन सिंह

View Answer

Related Questions - 4


विक्रम पुरस्कार की स्थापना कब हुई?


A) 1990
B) 1992
C) 1995
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का ऐसा पर्यटन स्थल जो अपने मंदिरों के लिए प्रख्यात् है-


A) दन्तेवाड़ा
B) मैहर
C) खजुराहो
D) मांडू

View Answer