Question :

वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?


A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनघनत्व वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में 378.05 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इसी अवधि के दौरान देश का जनसंख्या घनत्व 343. 84 प्रतिशत बढ़ा।


Related Questions - 1


भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है-


A) शिक्षा से
B) स्वास्थ से
C) अस्पृश्यता उन्मूलन से
D) खाद्य सुरक्षा से

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में मध्यप्रदेश की बोली कौन नहीं है?


A) बुंदेली, निमाड़ी
B) बघेली, मालवी
C) भीली, ब्रजभाषा
D) इल्बी, अवधी

View Answer

Related Questions - 3


एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?


A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-


A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85

View Answer

Related Questions - 5


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे को मध्यप्रदेश के किस स्थान पर फाँसी दी गई थी?


A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) मण्डला
D) रीवा

View Answer