Question :

वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?


A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनघनत्व वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में 378.05 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इसी अवधि के दौरान देश का जनसंख्या घनत्व 343. 84 प्रतिशत बढ़ा।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्न परियोजनाएँ एवं उनके निर्मित स्थानों से मिलान कीजिए।

 

परियोजना स्थान
 A. बावनथड़ी परियोजना  1. कुड़वा
 B. पेंच परियोजना  2. मंचगोरा
 C. बाण सागर  3. देवलोद
 D. थॉवर  4. झूलपुर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 1, 4, 2
D) 1, 3, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) सितम्बर, 1990
B) जनवरी, 1991
C) मार्च, 1992
D) अगस्त, 1993

View Answer

Related Questions - 3


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम नगरपालिका कहाँ स्थापित की गयी थी?


A) जबलपुर
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान “प्रोजेक्ट टाइगर” के अन्तर्गत नहीं आता?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) कॉर्बेट
D) बाँधवगढ़

View Answer