Question :

वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?


A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का जनघनत्व वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में 378.05 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इसी अवधि के दौरान देश का जनसंख्या घनत्व 343. 84 प्रतिशत बढ़ा।


Related Questions - 1


‘जंगलियों के भी जंगली’ किसे कहा गया था?


A) कोलों को
B) पारधियों को
C) भारिया को
D) अगरिया को

View Answer

Related Questions - 2


‘अस्पृश्यता’ से अद्भूत अपराध गठित नहीं होगा जबकिः


A) अभियुक्त का कार्य जनसाधारण के किसी अनुभाग के व्यक्तियों के फायदे के लिए सृष्ट एक पूर्त न्यास के अधीन फायदे के उपभोग करने के संबंध में है।
B) अभियुक्त का कार्य अलंकाओं के उपयोग करने के संबंध से है।
C) अभियुक्त के अपराध कारित करने में सक्षम नहीं होने से है।
D) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ
B) साँची
C) वैशाली
D) अरेराज

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के बघेलखंडी भाषा किस जिले में नहीं बोली जाती है?


A) रीवा
B) सतना
C) उमरिया
D) छिन्दवाड़ा

View Answer