Question :

मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

Answer : A

Description :


गोंड मध्यप्रदेश और भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति है, जिसकी 50 से भी अधिक उप-शाखाएँ हैं। गोंड जनजाति द्रविडियन परिवार की है।


Related Questions - 1


अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) छतरपुर
C) रीवा
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


हजरत मकबूल की कब्र निम्नलिखित किस महल में स्थित है?


A) ग्वालियर दुर्ग
B) असीरगढ़ का किला
C) धार का किला
D) रायसेन का किला

View Answer

Related Questions - 3


सत्य कथन का चयन करें-


A) मध्यप्रदेश में सम्पूर्ण साक्षरता अभियान 1991 से प्रारम्भ हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की अवधारणा के अनुरुप 15 से 35 वर्ष तक की आयु के लोगों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करना है।
B) शिक्षा में जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा शिक्षा के प्रशासन को विकेन्द्रीकृत करने की दृष्टि से स्कूल शिक्षा का प्रबंधन ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद, पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिकाओं, नगर निगमों को सौंपा गया है।
C) बालक, बालिकाओं को हस्त कौशल सिखाकर अध्ययन के साथ स्वावलंबी बनाने हेतु 2 अक्टूबर, 1978 से पढ़ो-कमाओ योजना लागू की गई है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम द्वारा प्रदेश में स्थापित कपड़ा मिलों से संबंधित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?


A) हीरा मिल्स लि. - उज्जैन
B) स्वदेशी कॉटन एंड फ्लोअर मिल्स लि. - इंदौर
C) कल्याणमल मिल्स लि. - बुरहानपुर
D) मालवा यूनाइटेडस् मि.लि. - इंदौर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए:

 

उद्योग स्थान
 A. डीजल इंजन कारखाना  1. जबलपुर
 B. कील एवं तार कारखाना  2. देवास
 C. जिलेटिन बनाने का कारखाना  3. इन्दौर
 D. इन्सुलिटिन बनाने का कारखाना  4. विदिशा

 

कूट :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 2 4 3 1
C) 4 1 2 3
D) 1 3 4 2

View Answer