Question :

मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

Answer : A

Description :


गोंड मध्यप्रदेश और भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति है, जिसकी 50 से भी अधिक उप-शाखाएँ हैं। गोंड जनजाति द्रविडियन परिवार की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसके लिए मध्यप्रदेश का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया है?


A) सामाजिक मुद्दे
B) आर्थिक प्रगति
C) निर्धनता निवारण
D) जनजातीय विकास

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश की प्राचीन जनपद के सम्बन्ध में सही जोड़ी नहीं है-


A) अवन्ति - उज्जैन
B) वत्स - ग्वालियर
C) चेदि - निमाड़
D) दशार्ण - विदिशा

View Answer

Related Questions - 4


नव निर्मित जिला सिंगरौली में कितनी तहसीलें शामिल हैं?


A) 2
B) 3
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में होल्कर राज्य की स्थापना कब की गई?


A) 1715
B) 1719
C) 1739
D) 1743

View Answer