Question :

मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

Answer : A

Description :


गोंड मध्यप्रदेश और भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति है, जिसकी 50 से भी अधिक उप-शाखाएँ हैं। गोंड जनजाति द्रविडियन परिवार की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस जिले में हरसौंठ (जिप्सम) पाया जाता है?


A) जबलपुर
B) शिवपुरी
C) बैतूल
D) दतिया

View Answer

Related Questions - 2


ऑयल एवं पशु आहार संयंत्र प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) बीना
B) मुरैना
C) धार
D) बावई

View Answer

Related Questions - 3


गाँधी सागर जल विद्युत केन्द्र कहाँ पर है?


A) मंदसौर
B) अजयगढ़
C) जामगांव
D) डिंडोरी

View Answer

Related Questions - 4


'भेल' कारखाना कहाँ स्थापित है?


A) भोपाल
B) कटनी
C) जबलपुर
D) बुरहानपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

View Answer