Question :

मध्यप्रदेश की गोंड जनजाति किस भाषा परिवार की है?


A) द्रविड़ियन
B) कोलोरियन
C) ऑस्ट्रेलियन
D) कॉकेशियन

Answer : A

Description :


गोंड मध्यप्रदेश और भारत की जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी जनजाति है, जिसकी 50 से भी अधिक उप-शाखाएँ हैं। गोंड जनजाति द्रविडियन परिवार की है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित उद्योगों को उनके स्थापना स्थल से मिलान कीजिए-

 

उद्योग  स्थापना स्थल
 A. टीसू पेपर बनाने का कारखाना  1. इटारसी
 B. लकड़ी चीरने का कारखाना  2. इन्दौर
 C. चिकबोर्ड बनाने का कारखाना  3. उमरिया
 D. लाख बनाने का कारखाना  4. जबलपुर

    

कूट :  A,  B,  C,  D


A) 2, 4, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 4, 1, 3
D) 4, 1, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

View Answer

Related Questions - 4


खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किसने कराया था?


A) छत्रसाल ने
B) परमार वंश के राजाओं ने
C) चन्देल वंश के राजाओं ने
D) राजा भोज ने

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ऋतु से सम्बंधित जानकारी एकत्र करने वाली वैधशाला कहा स्थित है।


A) रायसेन
B) सिवनी
C) इन्दौर
D) होशंगाबाद

View Answer