Question :

पारधी जनजाति निम्नलिखित किस जिले में निवास करती है?


A) भोपाल में
B) रायसेन में
C) सीहोर में
D) उपर्युक्त सभी में

Answer : D

Description :


मध्यप्रदेश की पारधी जनजाति बहेलिया श्रेणी की जनजाति है, इसकी 8 उपशाखाएँ हैं। इनका मध्यप्रदेश में मुख्य निवास भोपाल, रायसेन एवं सीहोर जिलों में है।


Related Questions - 1


पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया कहाँ के महाराजा थे?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) छतरपुर
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

View Answer

Related Questions - 3


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-

 

(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।

(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।

(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।

(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।


A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

 समारोह  स्थान
 (अ) मध्य प्रदेश समारोह  (1) भोपाल
 (ब) ध्रुपद समारोह  (2) शाजापुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (3) जबलपुर
 (स) बालकृष्ण शर्मा नवीन समारोह  (4)  दिल्ली

 

कूट :  अ  ब  स  द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 4 1 3 2
D) 1 4 3 2

View Answer

Related Questions - 5


विराटेश्वर शिव को समर्पित प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) इन्दौर
B) माण्डू
C) शहडोल
D) रीवा

View Answer