Question :

जयविलास महल कहाँ स्थित है?


A) सिवनी
B) कटनी
C) सतना
D) ग्वालियर

Answer : D

Description :


ग्वालियर नगर में महाराजा जीवाजी राव सिन्धिया का निवास ‘जयविलास’ राजमहल कहलाता है। यह महल पाश्चात्य नमूने पर बना हुआ है। इस महल का संग्रहालय दर्शनीय है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। में सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
(अ) दशपुर (1) सास-बहु का मंदिर
(ब) तिगवाँ (2)वराह अवतार की प्रतिमा
(स) उदयगिरि (3) विष्णु मंदिर
(द) ग्वालियर (4) सूर्य मंदिर

 

कूटः अ ब स द


A) 2 3 4 1
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से असत्य को चुनिएः


A) दादरिया - बुन्देलखण्ड
B) लावनी - बघेलखण्ड
C) बम्बुलिया - बुन्देलखण्ड
D) रेलो गीत – भील, कोरकू

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद युग में उज्जैन किसकी राजधानी थी?


A) वत्स की
B) अवन्ति की
C) काशी की
D) निषध की

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 2002
B) 2003
C) 2004
D) 2005

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश का दूसरा सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?


A) NH-3
B) NH-7
C) NH-25
D) NH-26

View Answer