Question :

कालिदास के किस ग्रंथ में शिव-पार्वती विवाह की कथा का वर्णन मिलता है?


A) रघुवंश
B) कुमारसंभव
C) मेघदूत
D) विक्रमोउर्वशी

Answer : B

Description :


कालिदास द्वारा रचित ‘कुमार संभव’ संस्कृत का महाकाव्य है जिसमें शिव-पार्वती के विवाह एवं कुमार कार्तिकेय के जन्म के साथ ही तारकासुर वध की कथा का भी वर्णन किया गया है। 


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 3


इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?


A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942

View Answer

Related Questions - 4


केन-बेतवा परियोजना किस राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरेगी?


A) पन्ना
B) बान्धवगढ़
C) कान्हा किसली
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की कौन-सी रानी झाँसी की रानी की तरह ही विख्यात् है?  


A) रानी दुर्गावती
B) कमला बाईं
C) रानी अवन्ति बाई
D) रानी अहिल्या बाई

View Answer