Question :

‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?


A) सुभद्राकुमारी चौहान
B) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) मुल्ला रमूजी

Answer : A

Description :


‘झाँसी की रानी’ नामक प्रसिद्ध कविता की रचनाकार सुभद्राकुमारी चौहान ऐसी कवियत्री हैं जिन्हें ‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के वन सम्बंधी तथ्यों में सही कथन/कथनों को बताइये-


A) राज्यों को कुल 38 वन वृत्तों में विभाजित किया गया है
B) प्रदेश के मण्डला, शहडोल एवं मुरैना में सर्वाधिक वन वृत्त
C) प्रदेश के शाजापुर, भिण्ड और उज्जैन सबसे छोटे वन वृत्त हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-


A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का पहला भूमि उपग्रह केन्द्र विदेश संचार निगम लिमिटेड की सहायता से कहाँ स्थापित किया गया है?


A) बैतुल
B) इन्दौर
C) देवास
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश साहित्यिक परिषद् द्वारा दिये जाने वाले निम्न पुरस्कारों एवं उनके क्षेत्र का सही मिलान करें-

 

(अ) भवानी प्रसाद मिश्र पुरस्कार                ( 1) आलोचना

(ब) वीरसिंह देव पुरस्कार                       (2) नाटक

(स) सेठ गोविंद दास पुरस्कार                  (3) उपन्यास

(द) रामचंद्र् शुल्क पुरस्कार                    (4) कविता

 

अ ब स द


A) 4 3 2 1
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 3 4 1 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना कब हुई?


A) 1970
B) 1971
C) 1972
D) 1973

View Answer