Question :

‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित साहित्यकार कौन हैं?


A) सुभद्राकुमारी चौहान
B) पं. माखनलाल चतुर्वेदी
C) गजानन माधव मुक्तिबोध
D) मुल्ला रमूजी

Answer : A

Description :


‘झाँसी की रानी’ नामक प्रसिद्ध कविता की रचनाकार सुभद्राकुमारी चौहान ऐसी कवियत्री हैं जिन्हें ‘सेकसरिया पुरस्कार’ से दो बार सम्मानित किया गया है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के पुरुष एवं महिलाओं का प्रतिशत क्रमशः रहा-


A) 51.11:48.89 प्रतिशत
B) 51.18:48.2 प्रतिशत
C) 52.19:47.90 प्रतिशत
D) 53.2:46.98 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के संदर्भ में पशु संबंधी संस्थानों से संबंधित सही कथनों को चुनिए :


A) मध्य प्रदेश में पशु संरक्षण के लिए गौवंश आयोग बनाया गया है।
B) मध्य प्रदेश में एक बकरी प्रजनन प्रक्षेत्र तथा 7 बकरी प्रजनन इकाइयाँ कार्यरत हैं
C) मध्य प्रदेश में 10 कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र कार्यरत हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस खनिज का उपयोग भट्ठों की ईंट बनाने में किया जाता है?


A) सिलीमैनाइट
B) डोलोमाइट
C) एस्बेस्टस
D) अग्निरोधी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार की झुग्गी बस्ती सुधार की अयोध्या योजना प्रदेश के किस स्थान से प्रारंभ की गई है?


A) पम्पापुर
B) नलखेड़ा
C) जमानी नगर
D) कर्बला नगर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का सचिवालय है-


A) भोपाल में
B) जबलपुर में
C) ग्वालियर में
D) इन्दौर में

View Answer