Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

Answer : A

Description :


सिंघोरी (रायसेन), नोरोदेही (सागर), केओनी (देवास), फेन मिनीकोर (मण्डला) में स्थित अभयारण्य है, जबकि सीधी (बगदरा) अभयारण्य है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-


A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


लाल-पीली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है-


A) फेरिक ऑक्साइड
B) लोहे का ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस की अधिकता
D) सल्फर की अधिकता

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया?


A) मई, 1993
B) जुलाई, 1994
C) जनवरी, 1995
D) अप्रैल, 1996

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में बीज एवं फॉर्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?


A) 1980
B) 1985
C) 1990
D) 1995

View Answer