Question :
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1
Answer : A
निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:
सूची-I | सूची-II |
(अ) सिंघोरी | (1) देवास |
(ब) नौरोदेही | (2) रायसेन |
(स) केओनी | (3) मण्डला |
(द) फेन मिनीकोर | (4) सीधी |
(5) सागर |
कूट: अ, ब, स, द
A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1
Answer : A
Description :
सिंघोरी (रायसेन), नोरोदेही (सागर), केओनी (देवास), फेन मिनीकोर (मण्डला) में स्थित अभयारण्य है, जबकि सीधी (बगदरा) अभयारण्य है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जिलों को सही क्रम में रखिए-
A) बालाघाट, अलीराजपुर, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
B) बालाघाट, डिण्डोरी, मण्डला, झाबुआ, सिवनी सिवनी,
C) मण्डला, बालाघाट, झाबुआ, सिवनी, डिण्डोरी
D) बालाघाट, मण्डला, डिण्डोरी, झाबुआ
Related Questions - 2
लाल-पीली मिट्टी के रंग में पीली रंग के लिए उत्तरदायी है-
A) फेरिक ऑक्साइड
B) लोहे का ऑक्साइड
C) फॉस्फोरस की अधिकता
D) सल्फर की अधिकता
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला के सहयोग से क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) भोपाल
B) गुना
C) सिवनी
D) दमोह
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया?
A) मई, 1993
B) जुलाई, 1994
C) जनवरी, 1995
D) अप्रैल, 1996
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में बीज एवं फॉर्म विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
A) 1980
B) 1985
C) 1990
D) 1995