Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

Answer : A

Description :


सिंघोरी (रायसेन), नोरोदेही (सागर), केओनी (देवास), फेन मिनीकोर (मण्डला) में स्थित अभयारण्य है, जबकि सीधी (बगदरा) अभयारण्य है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणनानुसार प्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?


A) 72.4 प्रतिशत
B) 73.1 प्रतिशत
C) 74.2 प्रतिशत
D) 75.2 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस प्रधानमंत्री का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था?


A) अटल बिहारी बाजपेयी
B) चौ. चरण सिंह
C) इंद्र कुमार गुजराल
D) मोरारजी देसाई

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश का प्रथम एक्सप्रेस हाइवे किस राजमार्ग पर बन रहा है?


A) रतलाम-नागदा
B) इन्दौर-भोपाल
C) ग्वालियर-भोपाल
D) जबलपुर-कटनी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान कितना है?


A) 16%
B) 18%
C) 22%
D) 24%

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर देश का पहला सोलर पार्क निर्माणाधीन है?


A) गणेशपुर (राजगढ़)
B) जदुखेड़ा (धार)
C) चुटका (मण्डला)
D) खमरिया (जबलपुर)

View Answer