Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-I सूची-II
 (अ) सिंघोरी  (1) देवास
 (ब) नौरोदेही  (2) रायसेन
 (स) केओनी  (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर  (4) सीधी
   (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

Answer : A

Description :


सिंघोरी (रायसेन), नोरोदेही (सागर), केओनी (देवास), फेन मिनीकोर (मण्डला) में स्थित अभयारण्य है, जबकि सीधी (बगदरा) अभयारण्य है।


Related Questions - 1


अमरकंटक तापविद्युत् गृह किस क्षेत्र में है?


A) राजगढ़
B) शहडोल
C) विदिशा
D) दमोह

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की नई श्रम नीति को कब अनुमोदित किया गया?


A) जनवरी, 2005
B) अगस्त, 2006
C) मार्च, 2007
D) जून., 2007

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में पंचायती राज की शासन-पद्धति कैसी है?


A) ग्राम-स्तर पर स्थानीय स्वशासन का एकल स्तर
B) ग्राम तथा जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन के दो स्तर
C) ग्राम, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन के तीन स्तर
D) ग्राम, ब्लॉक, जिला तथा राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन के चार स्तर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम कहाँ शुरु हुआ?


A) ग्वालियर
B) नीमच
C) जबलपुर
D) मुरैना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा नगर जिला मुख्यालय नहीं है?


A) कटनी
B) कवर्धा
C) इटारसी
D) सीहोर

View Answer