Question :

निम्नलिखित अभयारण्यों को उनसे संबंधित जिलों से सुमेलित कीजिए:

 

सूची-Iसूची-II
 (अ) सिंघोरी (1) देवास
 (ब) नौरोदेही (2) रायसेन
 (स) केओनी (3) मण्डला
 (द) फेन मिनीकोर (4) सीधी
  (5) सागर

                                                 

कूट: अ, ब, स, द


A) 2, 5, 1, 3
B) 1, 2, 3, 5
C) 3, 4, 5, 2
D) 4, 5, 3, 1

Answer : A

Description :


सिंघोरी (रायसेन), नोरोदेही (सागर), केओनी (देवास), फेन मिनीकोर (मण्डला) में स्थित अभयारण्य है, जबकि सीधी (बगदरा) अभयारण्य है।

Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के दूरसंचार सेवा व्यवस्था से सम्बन्धित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य में डाक तार विभाग के पुनर्गठन के पश्चात् दूरसंचार सेवाओं की स्थपना 1 सितम्बर, 1974 को की गई जिसके अंतर्गत सम्पूर्ण प्रदेश का भू-भाग शामिल है।
B) वर्तमान में विभाग की कार्यकुशलता को बढ़ाने की दृष्टि से डाक सर्किल, पोस्ट मास्टर जनरल तथा तार सर्किल जनरल मैनेजर दूरसंचार के अधीन कर दिया गया है।
C) वर्ष 1989 में दूरसंचार व्यवस्थाओं को अधिक सुचारु बनाने की दृष्टि से भोपाल में पृथक् निदेशक के कार्यालय की स्थापना की गई है।
D) उपर्युक्त सभी सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र के लगभग कितने प्रतिशत भाग में सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं?


A) 16.54 प्रतिशत
B) 17.88 प्रतिशत
C) 18.34 प्रतिशत
D) 19.22 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का प्रमुख साप्ताहिक ‘अहिल्या वाणी’ राज्य के किस नगर से प्रकाशित होता है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) दतिया
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 4


नई उद्योग नीति 2010 के अनुसार कितनी राशि से ज्यादा स्थाई पूंजी निवेश वाले उद्योग को मेगा प्रोजेक्ट माना जाएगा?


A) 15 करोड़ रु. से अधिक
B) 20 करोड़ रु. से अधिक
C) 25 करोड़ रु. से अधिक
D) 30 करोड़ रु. से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौनसा नेता नेहरु की कैबिनेट में पहले रक्षा मंत्री तथा बाद में गृह मंत्री बना?


A) प्रकाश चन्द्र सेठी
B) रविशंकर शुल्क
C) कैलाशनाथ काटजू
D) द्वारकानाथ मिश्रा

View Answer

Sponsored Ad