निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है?
A) ग्वालियर
B) रीवा
C) धार
D) भोपाल
Answer : C
Description :
रघुनाथ कृष्ण फडके (1884-1972) मूर्तिकला के एक महान कलाकार थे। वे 1933 में धार के महाराजा के आमंत्रण पर मुम्बई से धार पहुँचे। उन्होंने धार में एक आर्ट स्टूडियो की स्थापना की जो आगे चलकर फडके स्टूडियों के नाम से प्रसिद्ध हुई। वर्ष 1961 में फडके को पद्मश्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-
A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का
Related Questions - 2
किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?
A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस
Related Questions - 3
कर्क रेखा को जमीन पर कहाँ के वैज्ञानिकों ने उकेरा?
A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) मध्यप्रदेश
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित कीजिएः
प्रदेश के राजनीतिक दल प्रथम अध्यक्ष
(अ) भारतीय जनता पार्टी (1) श्री मोतीलाल शर्मा
(ब) बहुजन समाज (2) शंभूनाथ बघेल पाटी
(स) समाजवादी पार्टी (3) दाऊराम रत्नाकर
(द) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (4) श्री राम किशोर शुक्ला
कूट- अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 3 4 1 2
Related Questions - 5
'सांझा चूल्हा' योजना का प्रारंभ निम्न में से किस तिथि को हुआ?
A) 1 अप्रैल, 2009
B) 3 नवम्बर, 2009
C) 3 फरवरी, 2010
D) 1 जुलाई, 2010