Question :

निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) धार
D) भोपाल

Answer : C

Description :


रघुनाथ कृष्ण फडके (1884-1972) मूर्तिकला के एक महान कलाकार थे। वे 1933 में धार के महाराजा के आमंत्रण पर मुम्बई से धार पहुँचे। उन्होंने धार में एक आर्ट स्टूडियो की स्थापना की जो आगे चलकर फडके स्टूडियों के नाम से प्रसिद्ध हुई। वर्ष 1961 में फडके को पद्मश्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया।


Related Questions - 1


मंडला राजधानी थी-


A) सिंधिया की
B) होल्कर की
C) गोंड की
D) परमार की

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के विभाजन से प्रदेश को सर्वाधिक क्षति किस क्षेत्र में हुई?


A) शैक्षणिक क्षेत्र में
B) भौगोलिक क्षेत्र में
C) सामाजिक क्षेत्र में
D) आर्थिक क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 3


‘बधाई’ है-


A) बुन्देलखण्ड का लोकनृत्य
B) मालवा का लोकनृत्य
C) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला त्योहार
D) बुंदेलखंड का लोक संगीत

View Answer

Related Questions - 4


डायनासोर जीवाश्म (Fossil) राष्ट्रीय पार्क की स्थापना किस जिले मे की जा रही है?


A) बालाघाट
B) मंदसौर
C) धार
D) मंडला

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने ओलिंपिक में भाग लिया?


A) नरेन्द्र हिरवानी
B) अशोक पटेल
C) असलम शेर खाँ
D) प्रकाश सैनी

View Answer