Question :

निम्नलिखित में से मूर्तिकला का प्रसिद्ध स्थान फड़के स्टूडियो कहाँ स्थित है?


A) ग्वालियर
B) रीवा
C) धार
D) भोपाल

Answer : C

Description :


रघुनाथ कृष्ण फडके (1884-1972) मूर्तिकला के एक महान कलाकार थे। वे 1933 में धार के महाराजा के आमंत्रण पर मुम्बई से धार पहुँचे। उन्होंने धार में एक आर्ट स्टूडियो की स्थापना की जो आगे चलकर फडके स्टूडियों के नाम से प्रसिद्ध हुई। वर्ष 1961 में फडके को पद्मश्री सम्मान से पुरस्कृत किया गया।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में वित्त निगम का मुख्यालय कहाँ पर है?


A) इन्दौर
B) भोपाल
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध लोकनाट्य ‘नागिनी’ से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?  


A) रागिनी ग्वालियर अंचल की सशक्त लोकनाट्य बिधा है
B) गणेश, सरस्वती की वंदना से रागिनी नाट्य की शुरुआत होती है।
C) इस नाट्य कला में विदूषक नहीं होता
D) रागिनी लोक नाट्य का मंच खुला आँगन, चौपाल या गली का नुक्कड़ होता है।

View Answer

Related Questions - 3


‘बाँधोगढ़’ किस वंश की राजधानी थी?


A) नाग वंश
B) मघराज वंश
C) शुंग वंश
D) गुप्त वंश

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त को अवमानना के मामले में उच्च न्यायालय के समान शक्तियाँ-


A) प्राप्त हो गई है
B) विचारधीन है
C) प्राप्त नहीं हुई है
D) प्रस्तावित ही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


कोलार परियोजना किस जिले में स्थित है?


A) बैतूल
B) सीहोर
C) बुरहानपुर
D) राजगढ़

View Answer