Question :

'ग्रेन फॉर ग्रीन' योजना क्या है?


A) वानिकी योजना
B) दुग्ध उत्पादन योजना
C) दलहन योजना
D) उन्नत बीज योजना

Answer : A

Description :


मार्च, 2002 में राज्य में उजड़े वनों एवं उपजाऊ भूमि को खेती योग्य बनाने हेतु विश्व बैंक की सहायता से एक नई वानिकी योजना ग्रेन फॉर ग्रीन को प्रारंभ किया गया है।


Related Questions - 1


प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?


A) अर्जुन परस्कार
B) विक्रम परस्कार
C) द्रोणाचार्य परस्कार
D) खेल रत्न परस्कार

View Answer

Related Questions - 4


देवी अहिल्या सम्मान से सम्मनित प्रथम विभुति कौन हैं?


A) तीजन बाई
B) कविता कृष्णमूर्ति
C) गंगा देवी
D) सोना बाई

View Answer

Related Questions - 5


संदीपनी मुनि का आश्रम कहाँ है?


A) उज्जैन
B) जबलपुर
C) सतना
D) देवास

View Answer