मध्यप्रदेश की किस गुफा को अजन्ता की गुफाओं के समकालीन माना जाता है?
A) भीमबेटका
B) कबरा
C) बाघ की गुफाएँ
D) बिलौवा गुफाएँ
Answer : C
Description :
बाघ की गुफाएं धार जिले में विन्ध्याचल की पहाडियों में स्थित हैं। इन गुफाओं को अजन्ता (महाराष्ट्र) की गुफाओं के समकालीन माना जाता है। इनका निर्माण गुप्त शासकों ने कराया था।
Related Questions - 1
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के किस संभाग का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) चम्ब
D) उज्जैन
Related Questions - 3
वन स्थिति रिपोर्ट-2011 के अनुसार देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में हैं?
A) छत्तीसगढ़
B) मध्यप्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) आंध्रप्रदेश
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में ग्राम न्यायालयों की स्थापन की गई-
A) 26 जनवरी, 2001
B) 26 जनवरी, 2002
C) 2 अक्टूबर, 2001
D) 2 अक्टूबर, 2002
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस/किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पायी जाती है?
(1) मण्डला
(2) बालाघाट
(3) शहडोल
(4) उमरिया
सही उत्तर चुनें-
A) 1, 2
B) 1, 2, 3
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4