मध्यप्रदेश की भारिया जनजाति के साथ किस क्षेत्र का नाम विशेष रुप से जुड़ा है?
A) पातालकोट
B) अबूझमाड़
C) बैगाचक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
भारिया जनजाति का मुख्य निवास स्थान मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के ‘पाताल कोट’ नामक स्थान है जो भारिया जनजाति के साथ सदियों से अभिन्न रुप से जुड़ा है। यह क्षेत्र बाहरी दुनिया से कटा हुआ है। यहाँ समय रुका हुआ सा प्रतीत होता है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के किस मंदिर में अमृतसर के स्वर्णमंदिर की तर्ज पर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है?
A) महेश्वर मंदिर
B) ओंकारेश्वर महादेव मंदिर
C) पशुपति नाथ मंदिर
D) मंगलनाथ मंदिर
Related Questions - 2
पुलिस विभाग (मध्यप्रदेश) में सही क्रमानुसार रैंक है-
A) उप महानिरीक्षक, अतिरिक्त महा-निदेशक, महानिरीक्षक, महा-निदेशक
B) महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक
C) उपमहानिरीक्षक, महानिरीक्षक, अतिरिक्त महानिदेशक, महानिदेशक
D) महानिदेशक, महानिरीक्षक, अति-रिक्त महानिदेशक, उप महानिरीक्षक
Related Questions - 3
1956 मे मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?
A) मालवा
B) छत्तीसगढ़
C) विदर्भ
D) चंदेरी
Related Questions - 4
बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?
A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.
Related Questions - 5
कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।
कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।
दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-
A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है