Question :

‘कोरबा’ सुपर-थर्मर पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?


A) गोवा
B) मध्य प्रदेश
C) ओडिशा
D) छत्तीसगढ़

Answer : D

Description :


कोरबा सुपर-थर्मल पॉवर स्टेशन छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। कोरबा में राज्य विद्युत उत्पादक कम्पनी और एनटीपीसी के अलावा कई निजी कम्पनियों के विद्युत संयंत्र हैं। इसी कारण इसे छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी कहते हैं। इसके अलावा यहाँ पर भारत का सबसे बड़ा ऐलुमिनियम संयंत्र भी स्थित है।


Related Questions - 1


हेलियोडोरस का गरुड़ स्तम्भ कहाँ है?


A) धार
B) विदिशा
C) साँची
D) माण्डू

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित जिलों मे प्रति हेक्टेयर खाद के उपयोग के घटते क्रम मे व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

(a) इन्दौर

(b) डिंडोरी

(c) होशंगाबाद

(d) मण्डला

 

कूटः


A) (a), (c), (d), (b)
B) (d), (b), (a), (c)
C) (d), (a), (c), (b)
D) (a), (b), (c), (d)

View Answer

Related Questions - 3


ग्वालियर किले का निर्माण राजपूत राजा सूरजसेन ने प्रसिद्ध ऋषि गालब की स्मृति में कराया था, इस किले से राजा महीपाल का भी सम्बन्ध था, उन्होंने निर्माण कराया था-


A) मान मन्दिर
B) सास बहु का मन्दिर
C) तेली का मन्दिर
D) विष्णु मन्दिर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

View Answer

Related Questions - 5


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer