Question :

‘कोरबा’ सुपर-थर्मर पॉवर स्टेशन कहाँ स्थित है?


A) गोवा
B) मध्य प्रदेश
C) ओडिशा
D) छत्तीसगढ़

Answer : D

Description :


कोरबा सुपर-थर्मल पॉवर स्टेशन छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। कोरबा में राज्य विद्युत उत्पादक कम्पनी और एनटीपीसी के अलावा कई निजी कम्पनियों के विद्युत संयंत्र हैं। इसी कारण इसे छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी कहते हैं। इसके अलावा यहाँ पर भारत का सबसे बड़ा ऐलुमिनियम संयंत्र भी स्थित है।


Related Questions - 1


वीरसिंहपुर की यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो जाने के बाद मध्यप्रदेश की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी मेगावॉट हो जायेगी?


A) 3350 मेगावॉट
B) 3450 मेगावॉट
C) 3550 मेगावॉट
D) 3650 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित सूची-। को सूची-।। से मिलाइएः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) कर्मा नृत्य (1) बुंदेलखंड
(ब) हरदौला की मनौती (2) कंजर तथा बंजारे
(स) लहँगी नृत्य (3) निमाड़
(द) काठी (4) पूर्वी मध्यप्रदेश

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सा पुरस्कार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दिया जाता है?


A) अर्जुन परस्कार
B) विक्रम परस्कार
C) द्रोणाचार्य परस्कार
D) खेल रत्न परस्कार

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह में किस शासक ने आगारा में अंग्रेजों की शरण ली?


A) होल्कर
B) सिंधिया
C) भोंसले
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में वनपालों तथा वन संरक्षकों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है?


A) अमरकंटक
B) गोविन्द गढ़
C) लखनादौन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer