Question :

टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

Answer : A

Description :


टाइगर प्रोजेक्ट योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है, जो क्रमशः इस प्रकार है- सर्वप्रथम कान्हा-किसली (1974) में, पेंच (1980) में, बाँधवगढ़ (1993) में, पन्ना (1994), सतपुड़ा तथा संजय में लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बाघों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किया जाता है।


Related Questions - 1


सरोद, बेला, पखावज, मृदंग तथा क्लोरोनेट जैसे वाद्ययंत्रों को बजाने में अत्यंत प्रवीण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ किसके उपासक थे?


A) भगवान शिव
B) देवी शारदा
C) भगवान विष्णु
D) देवी दुर्गा

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 का विस्तार कहाँ तक है?


A) सम्पूर्ण भारत पर
B) केवल पूर्वोत्तर राज्यों पर
C) केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति बहुत राज्यों पर
D) जम्मू कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का ‘इसुरी पुरस्कार’ निम्न- लिखित किस क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है?


A) एकांकी
B) लोक साहित्य
C) समीक्षा
D) कहानियाँ

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 5


मध्य प्रदेश के किस स्थान पर कृषि महाविद्यालय खोला गया है?


A) धार
B) गजबासौदा
C) सोहागपुर
D) विछिया

View Answer