Question :

टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

Answer : A

Description :


टाइगर प्रोजेक्ट योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है, जो क्रमशः इस प्रकार है- सर्वप्रथम कान्हा-किसली (1974) में, पेंच (1980) में, बाँधवगढ़ (1993) में, पन्ना (1994), सतपुड़ा तथा संजय में लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बाघों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का निम्न में से किस खनिज के उत्पादन में प्रथम स्थान है?


A) कोयला
B) गेरु
C) ग्रेफाइट
D) ताँबा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की अनुसूचित जाति (एस.सी.) जनसंख्या का कितना प्रतिशत ग्रामीण है?


A) 75.5 प्रतिशत
B) 78.29 प्रतिशत
C) 83.22 प्रतिशत
D) 85.85 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में कुल तहसीलें हैं-


A) 265
B) 272
C) 342
D) 349

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में ‘पानी रोको अभियान’ कब शुरु हुआ?


A) 15 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2001
C) 7 मई, 2001
D) 5 जून, 2001

View Answer

Related Questions - 5


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer