Question :

टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

Answer : A

Description :


टाइगर प्रोजेक्ट योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है, जो क्रमशः इस प्रकार है- सर्वप्रथम कान्हा-किसली (1974) में, पेंच (1980) में, बाँधवगढ़ (1993) में, पन्ना (1994), सतपुड़ा तथा संजय में लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बाघों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किया जाता है।


Related Questions - 1


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार, अब वही गाँव की परिभाषा में आयेंगे-


A) जिसकी आबादी के 10 प्रतिशत घरों में मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन होंगे।
B) गाँव स्थित स्कूलों, पंचायत कार्यालय, अस्पताल को ट्रांसफॉर्मर एवं वितरण लाइनों द्वारा मीटरीकृत विद्युत कनेक्शन से जोड़ा गया हो।
C) 1 एवं 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कपास के उत्पादन में मध्यप्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है :


A) तीसरा
B) चौथा
C) पाँचवा
D) छठा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

View Answer

Related Questions - 4


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में है?


A) शिवपुरी
B) शहडोल
C) मण्डला
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के पाथरखेड़ा स्थान से कौन-सा खनिज प्राप्त होता है?


A) सेलखड़ी
B) कोयला
C) बेराइट
D) ग्रेफाइट

View Answer