Question :

टाइगर प्रोजेक्ट योजना सर्वप्रथम मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में लागू हुई?


A) कान्हा-किसली
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

Answer : A

Description :


टाइगर प्रोजेक्ट योजना मध्यप्रदेश के छः राष्ट्रीय उद्यानों में लागू है, जो क्रमशः इस प्रकार है- सर्वप्रथम कान्हा-किसली (1974) में, पेंच (1980) में, बाँधवगढ़ (1993) में, पन्ना (1994), सतपुड़ा तथा संजय में लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत बाघों के संरक्षण हेतु विशेष प्रयास किया जाता है।


Related Questions - 1


चिपको आन्दोलन से संबंधित हैं-


A) बाबा आम्टे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा
C) एच.एन. बहुगुणा
D) जयप्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से सर्वप्रथम सतीप्रथा के प्रमाण प्राप्त हुए?


A) पिपरिया
B) बेसनगर
C) एरण
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास के किस ग्रंथ में शिव-पार्वती विवाह की कथा का वर्णन मिलता है?


A) रघुवंश
B) कुमारसंभव
C) मेघदूत
D) विक्रमोउर्वशी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश को निम्नलिखित किस राज्य के रुप में भी जाना जाता है?


A) लॉयन स्टेट
B) टाइगर स्टेट
C) डायमण्ड स्टेट
D) सोयाबीन स्टेट

View Answer

Related Questions - 5


विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कौन-सी सृजनपीठ स्थित है?


A) गजानन माधव मुक्तिबोध
B) मुंशी प्रेमचंद
C) सुभद्राकुमारी चौहान
D) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

View Answer