Question :

मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?


A) उमा भारती
B) सरला ग्रेवाल
C) जमुना देवी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री के रुप में सुश्री उमा भारती का कार्यकाल 08 दिसम्बर, 2003 से 23 अगस्त, 2004 तक रहा।


Related Questions - 1


बाण सागर परियोजना से मध्यप्रदेश के कितने क्षेत्र पर सिंचाई होगी?


A) 94 हजार 398 हेक्टेयर
B) 1.5 लाख हेक्टेयर
C) 1 लाख 53 हजार 687 हेक्टेयर
D) 1 लाख 70 हजार 140 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) इंदौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 4


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) दिल्ली
B) भोपाल
C) लखनऊ
D) कोलकाता

View Answer

Related Questions - 5


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer