Question :

निम्नलिखित किस पक्षी विज्ञानी ने मध्यप्रदेश के पक्षियों का अध्ययन किया है?


A) एच.ई. बार्नस्
B) सलीम अली
C) हिसलर
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सर्वप्रथम 1899 ई. में एच.ई. बार्नस ने नीमच और उसके समीपस्थ का क्षेत्रों में रहने वाले पक्षियों के जीवन का अध्ययन प्रारम्भ किया था। 1939 ई. में प्रख्यात् पक्षी शास्त्री सलीम अली और हिसलर ने मध्य भारत के पक्षी जीवन का क्रमबद्ध अध्ययन शुरू किया।


Related Questions - 1


वर्ष 2009-10 का राष्ट्रीय चंद्रशेखर आजाद पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?


A) विवेकानंद केंद्र
B) श्री योगेन्द्र
C) प्रकाश चंद्र्
D) जीव सेवा संस्थान, बैरागढ़

View Answer

Related Questions - 2


धारा नगरी पर आक्रमण की जानकारी किस लेख से मिलती है?


A) मंगाई लेख
B) सिरपुर अभिलेख
C) मंदसौर
D) सांची अभिलेख

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 की जनगणना में मध्यप्रदेश का सबसे कम अनुसूचित जाति (एस. सी.) जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी था, जिसकी जनसंख्या थी :


A) 41305
B) 39290
C) 35126
D) 33848

View Answer