Question :

मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Answer : D

Description :


नागाजी का मेला पोरसा (मुरैना) में लगता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसी जनजातियाँ मध्यप्रदेश में पाई जाती हैं?


A) मुण्डा, उरांव, संधाल, हो
B) बैगा, सहरिया, गोंड, कोल
C) माड़िया, भील, गोंड, संथाल
D) खारिया, माड़िया, गोंड़, उरांव

View Answer

Related Questions - 2


1956 में मध्यप्रदेश का कौन सा क्षेत्र महाराष्ट्र में मिला दिया गया था?


A) मालवा
B) छत्तीसगढ़
C) विदर्भ
D) चंदेरी

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान पर कोई बड़ा बिजलीघर नहीं है?


A) सारणी
B) बरगी
C) झाबुआ
D) कोरबा

View Answer

Related Questions - 4


सम्पूर्ण मध्यप्रदेश निम्न में किस पठार का भाग माना जाता है?


A) पूर्व का पठार
B) उत्तर का पठार
C) पश्चिम का पठार
D) दक्षिण का पठार

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश का एकमात्र घड़ी कारखाना कहाँ स्थित है?


A) बैतुल
B) उज्जैन
C) शिवपुरी
D) गुना

View Answer