Question :

मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Answer : D

Description :


नागाजी का मेला पोरसा (मुरैना) में लगता है।


Related Questions - 1


1857 का विद्रोह सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान से शुरु हुआ?


A) नीमच
B) खंडवा
C) बैतूल
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में बाघों की सबसे अधिक संख्या किस राष्ट्रीय उद्यान में है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में बीज एवं फार्म विकास निगम का मुख्यालय कहाँ है?


A) ग्वालियर में
B) रीवा में
C) भोपाल में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 5


विश्व प्रसिद्ध पाषाणयुगीन मानव द्वारा निर्मित भित्ति गुफाएँ हैं-


A) उदयगिरि की गुफाएँ
B) भर्तृहरि की गुफाएँ
C) बाघ की गुफाएँ
D) भीमबेटका की गुफाएँ

View Answer