Question :

मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Answer : D

Description :


नागाजी का मेला पोरसा (मुरैना) में लगता है।


Related Questions - 1


प्रथम खुली जेल कहाँ स्थापित है?


A) होशंगाबा
B) गुना
C) कटनी
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 2


रानी दुर्गावती संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) मंडला
B) साँची
C) महेश्वर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?


A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थीं?


A) सरला ग्रेवाल
B) निर्मला बुच
C) रुपा बोस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित खनिजों को उनके उत्पादन क्षेत्रों से मिलान कीजिए?

 

खनिज उत्पादन क्षेत्र
 A. सुरमा  1. सीधी
 B. ग्रेफाइट  2. जबलपुर
 C. टंगस्टन  3. बैतूल
 D. कोरण्डम  4. होशंगाबाद

 

कूट :  A, B, C, D


A) 2, 3, 4, 1
B) 2, 4, 1, 3
C) 4, 2, 3, 1
D) 3, 2, 4, 1

View Answer