Question :

मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

Answer : D

Description :


नागाजी का मेला पोरसा (मुरैना) में लगता है।


Related Questions - 1


निमाड़ का खजुराहो कहा जाने वाला ऊन प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध स्थल किस जिले में स्थित है?


A) सतना
B) पन्ना
C) खरगौन
D) छतरपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में शुरू किया गया बाल संजीवनी अभियान किससे सम्बन्धित है?


A) बाल शिक्षा
B) बाल विकास
C) बाल कुपोषण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


गूजरी महल किसने बनवाया था?


A) सूरजसेन ने
B) मानसिंह ने
C) तेजकरण ने
D) अकबर ने

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम है:


A) भोपाल, इन्दौर, सीधी
B) सीधी, इन्दौर, भोपाल
C) इन्दौर, जबलपुर, सागर
D) इन्दौर, ग्वालियर, भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


भगवान अजीतनाथ की 72 फीट की प्रतिमा मध्य प्रदेश में कहाँ है?


A) बावनगजा (बड़वानी)
B) खजुराहो
C) उदयगिरि
D) ओरछा

View Answer