Question :

मध्यप्रदेश में शुरू किया गया बाल संजीवनी अभियान किससे सम्बन्धित है?


A) बाल शिक्षा
B) बाल विकास
C) बाल कुपोषण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अप्रैल 2006 में आठवाँ बाल संजीवनी अभियान शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य प्रदेश में बाल कुपोषण को कम करना है। इस अभियान में गंभीर कुपोषण वाले विकास खण्डों एवं अन्य क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय विशेष कार्ययोजना बनाई जायेगी।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए-

 

अखबार का नाम प्रकाशित होने का वर्ष
 (अ) ग्वालियर अखबार  (i) 1887
 (ब) मालवा अखबार  (ii) 1977
 (स) नई दुनिया  (iii) 1840
 (द) भारत प्राता  (iv) 1948

 

सही कूट चुनिए  -  अ   ब   स   द


A) i ii iii iv
B) ii i iv iii
C) iv iii ii i
D) iii i iv ii

View Answer

Related Questions - 2


भोपाल में यूनियन कार्बोइड की गैस दुर्घटना का विवरण सर्वप्रथम इंडियन एक्सप्रेस में कितने प्रकाशित कराया था?


A) राजेन्द्र अवस्थी
B) राजेन्द्र माथुर
C) शरद जोशी
D) राजकुमार केशवाननी

View Answer

Related Questions - 3


धार जिले से किसकी सीमा नहीं लगती है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


शिवपुरी किस नदी के किनारे बसा हुआ है?


A) काली सिन्ध
B) नर्मदा
C) टोंस
D) धसान

View Answer

Related Questions - 5


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer