Question :

भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी हुई थी, वह किस गैस के रिसने के कारण हुई थी?


A) कार्बन मोनोक्साइड
B) हाइड्रोजन सल्फाइड
C) इथाइल सायनाइड
D) मिथाइल आइसोसायनेट

Answer : D

Description :


भोपाल में 1984 में जो गैस त्रासदी घटित हुई थी वह मिथाइल आइसोसायनेट गैस के रिसने के कारण हुई थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में स्थित निम्न महलों को उनके स्थान के साथ मिलान कीजिए-

 

(अ) खरबूजा महल            (1) मण्डला

(ब) मोती महल                (2) धार

(स) जहाँगीरी महल            (3) चंदेरी

(द) नौखण्डा महल            (4) ओरछा

                                 (5) रायसेन   

 

कूटः अ ब स द


A) 2 1 4 3
B) 5 4 2 1
C) 1 3 5 2
D) 4 2 1 5

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस किस दिन मनाया जाता है?


A) 1 नवम्बर
B) 1 मई
C) 1 अक्टूबर
D) 1 जनवरी

View Answer

Related Questions - 3


सीधी एवं झाबुआ में सूर्योदय के समय पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए-


A) सीधी में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
B) झाबुबा में सूर्योदय 1 घंटे पहले होगा
C) सीधी में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा
D) झाबुआ में सूर्योदय ½ घंटे पहले होगा

View Answer

Related Questions - 4


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer

Related Questions - 5


2001-2011 में सबसे अधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला है-


A) शिवपुरी
B) झाबुआ
C) सीधी
D) इन्दौर

View Answer