मध्यप्रदेश के किस जिले में अफीम की खेती की जाती है?
A) मंदसौर
B) मण्डला
C) शहडोल
D) झाबुआ
Answer : A
Description :
वैधानिक अनुमति से उगायी जाने वाली अफीम एक औषधीय फसल है। मध्य प्रदेश का एक मात्र जिला मंदसौर अफीम का उत्पादन करता है।
Related Questions - 1
‘‘भोपाल ट्रेजडी’’ के लेखक हैं।
A) अरुण शौरी
B) एन. माइकल
C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
D) शोभा डे
Related Questions - 2
सन् 1956 के राज्य पुनर्गठन के द्वारा राज्य की सीमा में हुए परिवर्तनों के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिएः
(1) बुलढाना, अकोला, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, भण्डारा और चाँदा जिले तत्कालीन मुम्बई राज्य में चले गये।
(2) मन्दसौर जिले की भानपुरा तहसील के सुनील टप्पा को छोड़कर पार्ट-सी को मध्यप्रदेश में शामिल किया गया।
(3) राजस्थान के कोटा जिले की सिरोंज तहसील मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जोड़ी गई।
(4) पार्ट-सी का विंध्यप्रदेस भाग, मध्यप्रदेश में मिला दिया गया
(5) भोपाल राज्य पृथक् स्टेट के रुप में बना रहा।
सही कूट चुनिए-
A) 1, 2, 3
B) 2, 3, 4
C) 1, 2, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वाहन प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?
A) रीवा
B) इन्दौर
C) विदिशा
D) देवास
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश में कपिलधारा योजना का क्या ध्येय है?
A) नहर निर्माण करना
B) कृषि भूमि हेतु सिंचाई सुविधा उपलब्ध
C) दूध उत्पादन करना
D) पशु चारा उत्पादन
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-
(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है
(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है
(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है
(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।
A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4