Question :

ओरिएन्टल पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) नेपानगर
D) देवास

Answer : B

Description :


ओरिएन्टल पेपर मिल मध्यप्रदेश के आ शहडोल जिले के अमलाई में स्थित है। यह निजी क्षेत्र का कारखाना है। यहाँ पर पुस्तक की लिखाई-छपाई का कागज बनता है, जबकि अन्य तीनों सरकारी कारखाने हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सबसे छोटा कोयला क्षेत्र है?


A) कोरार क्षेत्र
B) उमरिया क्षेत्र
C) मोहपानी क्षेत्र
D) पेंचघाटी क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer

Related Questions - 3


विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है?


A) बेतवा
B) क्षिप्रा
C) नर्मदा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वनों का वर्गीकरण कितने आधारों पर किया गया है?


A) चार
B) पाँच
C) छः
D) सात

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer