Question :

ओरिएन्टल पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) नेपानगर
D) देवास

Answer : B

Description :


ओरिएन्टल पेपर मिल मध्यप्रदेश के आ शहडोल जिले के अमलाई में स्थित है। यह निजी क्षेत्र का कारखाना है। यहाँ पर पुस्तक की लिखाई-छपाई का कागज बनता है, जबकि अन्य तीनों सरकारी कारखाने हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के नाम और इनसे संबंधित रेलमार्ग का नाम नीचे दिया गया है?

 

सभी कूटों का उपयोग कर उचित विकल्प का चयन करेः

 

सूची-। सूची-।।
(अ) नोहटा 1. झाँसी-मानिकपुर रेलमार्ग
(ब) चित्रकूट 2. झांसी-इटारसी रेलमार्ग
(स) साँची 3. दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग
(द) विदिशा 4. बीना-कटनी रेलमार्ग

 

कूटः अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 4 1 2 3
C) 2 3 4 1
D) 4 2 1 3

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की स्थापना कब हुई?


A) 1948
B) 1950
C) 1956
D) 1962

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया-


A) शाकिर अली खाँ
B) मोहम्मद उमर खान
C) शहादत खाँ
D) पं. उद्धव दास मेहता

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

बाँध सम्बधित नदी
 (A) पुनासा  (1) सोन
 (B) गाँधीसागर  (2) बेतवा
 (C) बाणसागर  (3) चम्बल
 (D) माताटीला  (4) नर्मदा

 

कूट : A B C D


A) 2 3 1 4
B) 3 1 2 4
C) 1 2 3 4
D) 4 3 1 2

View Answer

Related Questions - 5


दुष्यंत कुमार पाण्डुलिपि संग्रहालय कहाँ स्थित है?


A) भोपाल
B) जबलपुर
C) उज्जैन
D) बालाघाट

View Answer