Question :

ओरिएन्टल पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) नेपानगर
D) देवास

Answer : B

Description :


ओरिएन्टल पेपर मिल मध्यप्रदेश के आ शहडोल जिले के अमलाई में स्थित है। यह निजी क्षेत्र का कारखाना है। यहाँ पर पुस्तक की लिखाई-छपाई का कागज बनता है, जबकि अन्य तीनों सरकारी कारखाने हैं।


Related Questions - 1


विन्ध्याचल ताप परियोजना निम्न में से किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्यप्रदेश-उत्तर प्रदेश
B) मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र
C) मध्यप्रदेश-गुजरात
D) मध्यप्रदेश-ओडिशा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पर्यटक नगरी कही जाने वाली पचमढ़ी का प्राचीन नाम क्या था?


A) भृगुगढ़
B) पांडवगढ़
C) पृथुगढ़
D) पांचालगढ़

View Answer

Related Questions - 3


नर्मदा और ताप्ती नदियों के जल को कौन-सी पर्वत श्रृंखला विभाजित करती है?


A) अरावली
B) सतपुड़ा
C) कौमूर
D) विन्ध्य

View Answer

Related Questions - 4


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट मे से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जरी के बटुए  1. उज्जैन
 B. भैरवगढ़ के प्रिन्ट  2. धार
 C. बाग की हस्तशिल्प (हैण्डी  क्राफ्ट)  3. भोपाल
 D. चंदेरी की साड़ियाँ  4. अशोक नगर

 

कूटः (a)(b)(c)(d)


A) 3 1 2 4
B) 1 3 4 2
C) 1 3 2 4
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में यूरेनियम पाया जाता है-


A) गोंडवाना
B) सरगुजा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer