Question :

ओरिएन्टल पेपर मिल कहाँ स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) शहडोल
C) नेपानगर
D) देवास

Answer : B

Description :


ओरिएन्टल पेपर मिल मध्यप्रदेश के आ शहडोल जिले के अमलाई में स्थित है। यह निजी क्षेत्र का कारखाना है। यहाँ पर पुस्तक की लिखाई-छपाई का कागज बनता है, जबकि अन्य तीनों सरकारी कारखाने हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का कौन सा पुरस्कार/सम्मान अब केवल पुरुषों को दिया जाता है?


A) कालिदास सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) शिखर सम्मान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राज्य क्रीड़ा परिषद् से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह मूलतः एक परामर्शदात्री समिति है
B) यह खेल संघों तथा संस्थाओं को मान्यता प्रदान करती है
C) यह समिति पुरस्कारों के संबंध में भी अपनी अनुशंसाएँ राज्य सरकार को देती हैं
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


'मध्यप्रदेश जैव विविधता बोर्ड' का गठन कब किया गया?


A) 1991
B) 1995
C) 1999
D) 2003

View Answer

Related Questions - 4


केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के निम्नलिखित स्थानों को एकीकृत अधोसंरचना विकास केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है?


A) नॉदर्नटोला
B) निमरानी
C) जग्गा खेड़ी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित अभयारण्यों को उनके जिलों के साथ सही सुमेलित कीजिए -

 

अभयारण्य जिले
 (अ) रातापानी  (1) होशंगाबाद
 (ब) सैलाना  (2) रायसेन
 (स) गंगऊ  (3) रतलाम
 (द) बोरी  (4) ग्वालियर

 

अ ब स द


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 2 1
D) 4 2 1 2

View Answer