Question :

मध्यप्रदेश के निम्न में से किस शहर में कॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी?


A) होशंगाबाद
B) छतरपुर
C) उज्जैन
D) नरसिंहपुर

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में कॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी। यह सिटी स्पेशल परपस व्हीकल कम्पनी के माध्यम से स्थापित की जाएगी।


Related Questions - 1


देश के राष्ट्रपति पद को सुभोभित करने वाले शंकर दयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) होशंगाबाद
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 2


बरमान का मेला आयोजित किया जाता है-


A) सोदालपुर में
B) पोरसा में
C) पिपलिया खुर्द में
D) गाडरवारा में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

View Answer

Related Questions - 4


रानी अवन्तिबाई सागर (बरगी) परियोजना बिजौला गाँव के समीप क्रियान्वित की गई है। यह परियोजना निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) बुरहानपुर
B) मण्डला
C) नरसिंहपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न विद्युत ताप केन्द्रों को उनके स्थलों से सुमेलित कीजिए :

 

विद्युत केन्द्र स्थल
 A. अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र  1. अनूपपुर
 B. सतपुड़ा ताप विद्युत केन्द्र  2. पाथरखेड़ा
 C. विंध्याचल ताप विद्युत केन्द्र  3. बैढ़न
 D. पेंच ताप विद्युत केन्द्र  4. छिंदवाड़ा

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 2, 4, 1
D) 4, 3, 2, 1

View Answer