मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?
A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
श्रीमती इंदिरा गाँधी ने 13 फरवरी, 1982 को भोपाल में ‘भारत भवन’ का उद्घाटन किया था। सृजनात्मक कलाओं के परिरक्षण, अन्वेषण, नव प्रवर्तन, उन्नयन और प्रसार के लिए भारत भवन उत्कृष्टता के राष्ट्रीय केंद्र के रुप में स्थापित किया गया है। भारत भवन मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक नीति का व्यापक क्रियान्वयन है। यह ललित और प्रदर्शनकारी कलाओं तथा साहित्य का समागम स्थल है। भारत भवन एक न्यास के अधीन है।
Related Questions - 1
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान राज्य आयोजना का कितना प्रतिशत निवेश करना प्रस्तावित था?
A) 4.85 प्रतिशत
B) 5.37 प्रतिशत
C) 6.92 प्रतिशत
D) 8.40 प्रतिशत
Related Questions - 2
महान स्वतंत्रता संग्रामी शहीद चैनसिंह के दो वीर अंगरक्षकों की समाधि कहाँ बनायी गई है?
A) दतिया
B) सीहोर
C) सिवनी
D) दमोह
Related Questions - 3
असत्य युग्म का चयन करें-
A) सर्वाधिक साक्षर महिला वाला संभाग - जबलपुर
B) सर्वाधिक साक्षर पुरुष वाला संभाग - उज्जैन
C) न्यूनतम साक्षर महिला वाला संभाग - इन्दौर
D) न्यूनतम साक्षर पुरुष वाला संभाग - इन्दौर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?
A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत