Question :

मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?  


A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


श्रीमती इंदिरा गाँधी ने 13 फरवरी, 1982 को भोपाल में ‘भारत भवन’ का उद्घाटन किया था। सृजनात्मक कलाओं के परिरक्षण, अन्वेषण, नव प्रवर्तन, उन्नयन और प्रसार के लिए भारत भवन उत्कृष्टता के राष्ट्रीय केंद्र के रुप में स्थापित किया गया है। भारत भवन मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक नीति का व्यापक क्रियान्वयन है। यह ललित और प्रदर्शनकारी कलाओं तथा साहित्य का समागम स्थल है। भारत भवन एक न्यास के अधीन है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में किस शहर/स्थान में संगीत विश्व विद्यालय स्थापित किया जाएगा?


A) खण्डवा
B) ग्वालियर
C) विदिशा
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस कवि ने ‘प्रभा’ नाम की पत्रिका का प्रकाशन किया?


A) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
B) गजानन माधव मुक्तिबोध
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) भवानी प्रसाद मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास सम्मान की स्थापना कब हुई?


A) 1978
B) 1980
C) 1982
D) 1985

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


इन्दौर का सराफा काण्ड कब हुआ?


A) जून, 1942
B) जुलाई, 1942
C) अगस्त, 1942
D) सितम्बर, 1942

View Answer