Question :

किस ग्रन्थ से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी?


A) पाली ग्रंथ
B) प्राकृत ग्रंथ
C) विष्णु पुराण
D) नारद पुराण

Answer : A

Description :


पाली ग्रन्थों से पता चलता है कि बुद्ध काल में अवन्ति की राजधानी उज्जयिनी थी। यहाँ का राज प्रद्योत था जो पुलिक का पुत्र था।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश का राजकीय पशु कौन सा है?


A) बाघ
B) बारहसिंगा
C) गाय
D) नीलगाय

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश सरकार ने निम्न में से किस समुदाय को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया है?


A) पारसी
B) सिक्ख
C) जैन
D) यहूदी

View Answer

Related Questions - 3


सिंगरौली कोयला खदानें मध्यप्रदेश के किस जिले में पड़ती है?


A) जबलपुर
B) सीधी
C) नरसिंहपुर
D) छिन्दवाड़ा

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : साँची से अशोक का संघभेद अभिलेख मिला है।

कथन (R) : इससे यह संकेत मिलता है कि अशोक के समय साँचीप्रमुख बौद्ध धार्मिक केन्द्र था।

 

दोनों वक्तव्यों का परीक्षण कर निम्न कूटों की सहायता से अपना उत्तर चयनित कीजिए-


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का राज्यपाल अपनी स्वेच्छा का प्रयोग कर सकता है-


A) राज्य मंत्री परिषद् को पदच्युत करने में
B) राज्य विधानसभा भंग करने में
C) राज्य विधानमंडल द्वारा पारित विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए आरक्षित करने में
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer