मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?
A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश 21°6’ उत्तरी अक्षांश से 26°54’ उत्तरी अक्षांश तक तथा 74° पूर्वी देशांतर से 82°47’ से पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसका क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है। कर्क रेखा इसके बीच से नर्मदा नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है। मध्य प्रदेश की सीमा देश के पाँच राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़ की सीमाएँ स्पर्श करती हैं। इन सीमाओं को हम इस प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं- उत्तर में उत्तर प्रदेश , पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र तथा पश्चिम में राजस्थान एवं गुजरात। भारत में मध्यप्रदेश ऐसे 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना तथा हरियाणा) में से एक है जिसकी सीमा पर न तो समुद्र है और न अंतर्राष्ट्रीय सीमा।
Related Questions - 1
भारत के प्रथम ‘पर्यटन नगर’ का निर्माण प्रदेश में कहाँ किया जा रहा है?
A) छतरपुर में
B) मैहर में
C) शिवपुरी में
D) नरसिंहपुर में
Related Questions - 2
राज्य शासन का औपचारिक अध्यक्ष होता है-
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मुख्य सचिव
D) कैबिनेट सचिव
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में गैस पर आधारित उवर्रक कारखाना कहाँ स्थित है?
A) गुना
B) पन्ना
C) मण्डला
D) रतलाम
Related Questions - 4
मध्य प्रदेश मे तुलसी शोध संस्थान कहाँ बनाया जा रहा है?
A) चित्रकूट
B) अमरकंटक
C) ओंकारेश्वर
D) पन्ना
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का साँची किस बात के लिए मशहूर है?
A) सफेद शेर
B) मार्बल रॉक्स
C) आदिवासी कला
D) बौद्ध स्तूप