Question :

मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश 21°6’ उत्तरी अक्षांश से 26°54’ उत्तरी अक्षांश तक तथा 74° पूर्वी देशांतर से 82°47’ से पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसका क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है। कर्क रेखा इसके बीच से नर्मदा नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है। मध्य प्रदेश की सीमा देश के पाँच राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़ की सीमाएँ स्पर्श करती हैं। इन सीमाओं को हम इस प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं- उत्तर में उत्तर प्रदेश , पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र तथा पश्चिम में राजस्थान एवं गुजरात। भारत में मध्यप्रदेश ऐसे 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना तथा हरियाणा) में से एक है जिसकी सीमा पर न तो समुद्र है और न अंतर्राष्ट्रीय सीमा।


Related Questions - 1


शत्रुघ्न के पुत्र शत्रुघाती ने मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में शासन किया?


A) कोसल
B) दशार्ण
C) मालवा
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की पहली क्रिकेट प्रतियोगिता कब खेली गई?


A) 1913
B) 1917
C) 1941
D) 1951

View Answer

Related Questions - 3


एशिया के प्रथम ‘लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र’ की स्थापना मध्यप्रदेश में कहाँ की गई है?


A) खण्डवा
B) इन्दौर
C) छतरपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए-

 

 A. उदयगिरी  1. प्रागौतिहासिक शैलचित्र
 B. भीमबेटका  2. शिलाओं को उत्खनित कर गढ़ी मूर्तियाँ, स्तम्भ
 C. बाँधवगढ़  3. रामकथा से जुड़ा तीर्थ स्थान
 D. चित्रकूट 4. राष्ट्रीय उद्यान

  

A  B   C  D


A) 3 1 4 2
B) 4 3 2 1
C) 3 2 1 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसके लिए मध्यप्रदेश का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया है?


A) सामाजिक मुद्दे
B) आर्थिक प्रगति
C) निर्धनता निवारण
D) जनजातीय विकास

View Answer