Question :

मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश 21°6’ उत्तरी अक्षांश से 26°54’ उत्तरी अक्षांश तक तथा 74° पूर्वी देशांतर से 82°47’ से पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसका क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है। कर्क रेखा इसके बीच से नर्मदा नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है। मध्य प्रदेश की सीमा देश के पाँच राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़ की सीमाएँ स्पर्श करती हैं। इन सीमाओं को हम इस प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं- उत्तर में उत्तर प्रदेश , पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र तथा पश्चिम में राजस्थान एवं गुजरात। भारत में मध्यप्रदेश ऐसे 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना तथा हरियाणा) में से एक है जिसकी सीमा पर न तो समुद्र है और न अंतर्राष्ट्रीय सीमा।


Related Questions - 1


मिट्टी के अपक्षरण को निम्नलिखित किस नाम से भी जाना जाता है?


A) मृदा ह्यूमस
B) मृदा संरक्षण
C) रेंगती हुई मृत्यु
D) भागती हुइ मृत्यु

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक मैंगनीज पाया जाता है?


A) बालाघाट
B) छिंदवाड़ा
C) झाबुआ
D) खरगोन

View Answer

Related Questions - 3


'गंगा कल्याण' योजना किससे संबंधित है?


A) सूखे कुओं एवं तालाबों के पुनरुद्धार से
B) निर्धन किसानों के खेतों में सिंचाई साधन बढ़ाने से
C) बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदा के बचाव से
D) कृषि शिक्षा के विकास से

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 5


‘बिखरे मोती’ किसकी कृति है?


A) शरद जोशी
B) सुभद्राकुमारी चौहान
C) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
D) नरेश मेहता

View Answer