Question :

मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?


A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश 21°6’ उत्तरी अक्षांश से 26°54’ उत्तरी अक्षांश तक तथा 74° पूर्वी देशांतर से 82°47’ से पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसका क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है। कर्क रेखा इसके बीच से नर्मदा नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है। मध्य प्रदेश की सीमा देश के पाँच राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़ की सीमाएँ स्पर्श करती हैं। इन सीमाओं को हम इस प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं- उत्तर में उत्तर प्रदेश , पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र तथा पश्चिम में राजस्थान एवं गुजरात। भारत में मध्यप्रदेश ऐसे 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना तथा हरियाणा) में से एक है जिसकी सीमा पर न तो समुद्र है और न अंतर्राष्ट्रीय सीमा।


Related Questions - 1


देश में मध्यप्रदेश निम्न खनिजों का सबसे बड़ा उत्पादक है-


A) कोयला एवं हीरा
B) ताँबा एवं लोहा
C) कोयला एवं ताँबा
D) ताँबा एवं हीरा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में आरक्षक की ट्रेनिंग कहाँ पर होती है?


A) पचमढ़ी
B) दमोह
C) उमरिया
D) शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख शहर कौन-से हैं जो कर्क रेखा से अधिक समीप हैं?


A) इन्दौर, जबलपुर, भोपाल
B) रायगढ़, बिलासपुर, मंडला
C) उज्जैन, रतलाम, राजगढ़
D) शिवपुरी, छतरपुर, रीवा

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का निम्न खनिज समूह का देश में द्वितीय स्थान है-


A) डायस्पोर पायरोफिलाइट, ताप अयस्क, स्लेट अयस्क
B) चूना पत्थर, केलसाइट, रॉकफास्फेट
C) मैंगनीज, गैरु, अग्निमिट्टी
D) लौह, अभ्रक, एल्युमीनियम

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों में सर्वाधिक राशि वाला सम्मान है-


A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
B) राष्ट्रीय तानसेन सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) कालिदास सम्मान

View Answer