मध्य प्रदेश राज्य की सीमाएं कितने राज्यों से लगी हैं?
A) पाँच
B) छः
C) सात
D) आठ
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश 21°6’ उत्तरी अक्षांश से 26°54’ उत्तरी अक्षांश तक तथा 74° पूर्वी देशांतर से 82°47’ से पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है। इसका क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किमी. है। कर्क रेखा इसके बीच से नर्मदा नदी के लगभग समानान्तर गुजरती है। मध्य प्रदेश की सीमा देश के पाँच राज्यों – उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छ्त्तीसगढ़ की सीमाएँ स्पर्श करती हैं। इन सीमाओं को हम इस प्रकार स्पष्ट कर सकते हैं- उत्तर में उत्तर प्रदेश , पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र तथा पश्चिम में राजस्थान एवं गुजरात। भारत में मध्यप्रदेश ऐसे 5 राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना तथा हरियाणा) में से एक है जिसकी सीमा पर न तो समुद्र है और न अंतर्राष्ट्रीय सीमा।
Related Questions - 1
केन्द्र सरकार द्वारा खाद्य पार्क बनाये जाने की घोषणा में मध्यप्रदेश के कितने स्थान (जिले) शामिल है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
Related Questions - 2
नर्मदा नदी पर निर्मित इंदिरा सागर परियोजना से कितनी कृषि भूमि सिंचित की जाएगी?
A) 27.5 लाख हेक्टेयर
B) 17.5 लाख हेक्टेयर
C) 7.5 लाख हेक्टेयर
D) 2.70 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 3
उड़ीसा के तूफानग्रस्त क्षेत्र के किस जिले को मध्यप्रदेश सरकार ने गोद लिया?
A) जाजपुर
B) कटक
C) झारसुगड़ा
D) बालासोर
Related Questions - 4
भील जनजाति द्वाराक कृषि के लिए पहाड़ी भागों के वनों को जलाकर भूमि प्राप्त की जाती थी, इसे निम्नलिखित किस नाम से जाना जाता है?
A) दजिया
B) हरिया
C) सिचाता
D) चिमाता
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश का वह स्थल कौन-सा है जहाँ बौद्धकालीन शिल्प कला के सारे नमूने विद्यमान हैं?
A) साँची
B) मुक्तागिरि
C) मक्सी
D) पीताम्बरा पीठ