Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश से नहीं गुजरता?


A) NH27
B) NH28
C) NH78
D) NH79

Answer : B

Description :


मध्य प्रदेश से गुजरनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या है- 3, 7, 12, 12ए, 25, 26, 27, 59, 69, 75, 78, 79, 86 और 92। परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग NH-28 लखनऊ से बरौनी (बिहार) तक जाता है। यह मध्यप्रदेश से नहीं गुजरता है।


Related Questions - 1


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?


A) चम्बल
B) ताप्ती
C) महानदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का कौन सा पुरस्कार/सम्मान अब केवल पुरुषों को दिया जाता है?


A) कालिदास सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) तुलसी सम्मान
D) शिखर सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मध्यप्रदेश में किस तिथि से लागू हुआ?


A) 1 मार्च, 2008
B) 1 फरवरी, 2009
C) 1 अप्रैल, 2010
D) 1 नवम्बर, 2011

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के गठन के संबंध में गलत कथन बताइये-


A) महाकौशल की राजधानी जबलपुर थी
B) बुलढ़ाना, अकोला सहित आठ जिलों को तत्कालीन मुम्बई राज्य में सम्मिलित कर दिया गया।
C) तत्कालीन संपूर्ण विंध्यप्रदेश को मध्यप्रदेश में मिलाया गया।
D) मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील को तत्कालीन राजस्थान को दे दिया गया।

View Answer