Question :

मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. इन्दौर के पास कस्तूरबा ग्राम में लगाया गया है, जबकि प्रदेश का प्रथम भू-उपग्रह दूरसंचार निर्देशन केन्द्र गुना में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश में कुल कितनी हवाई पट्टियाँ है?


A) 15
B) 18
C) 23
D) 26

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2009 में मध्यप्रदेश के किस जिले में भीमबेटका जैसी गुफा मिली है?


A) रायसेन
B) रतलाम
C) नीमच
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 3


गोंडों की उत्पत्ति किस शब्द से मानी जाती है?


A) सोंड
B) कोंड
C) खोंद
D) डोंड

View Answer

Related Questions - 4


वाणसागर बाँध निर्मित है-


A) चंबल पर
B) नर्मदा पर
C) सोन नदी पर
D) बेतवा नदी पर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान/स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है?


A) बानमौर
B) मैहर
C) नया गाँव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer