मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. इन्दौर के पास कस्तूरबा ग्राम में लगाया गया है, जबकि प्रदेश का प्रथम भू-उपग्रह दूरसंचार निर्देशन केन्द्र गुना में स्थापित किया गया है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान पर वर्ष 1934 में प्रजा मण्डल के निर्देशन में शराबबंदी, हरिजन उद्धानर, विदेशी वस्तु का बहिष्कार जैसे आंदोलन किए गए जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजी सरकार का कोपभाजन बनना पड़ा?
A) रतलाम
B) मण्डला
C) झाबुआ
D) बैतूल
Related Questions - 2
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में शिशु लिंगानुपात (0-6 आयुसमूह) कितना है?
A) 892
B) 900
C) 907
D) 918
Related Questions - 3
राज्य में मौसम के आधार पर फसलों को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस जिले में संजीवनी औषधि केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) पन्ना
B) सतना
C) रीवा
D) बैतूल
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में 2001 से 2011 के मध्य साक्षरता दर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
A) 5.6 प्रतिशत
B) 7.1 प्रतिशत
C) 8.7 प्रतिशत
D) 9.5 प्रतिशत