Question :

मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. इन्दौर के पास कस्तूरबा ग्राम में लगाया गया है, जबकि प्रदेश का प्रथम भू-उपग्रह दूरसंचार निर्देशन केन्द्र गुना में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में देश के कुल मैंगनीज का कितना प्रतिशत भण्डार है?


A) 35 प्रतिशत
B) 45 प्रतिशत
C) 50 प्रतिशत
D) 55 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 2


कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दल ने मध्य प्रदेश के किस स्थल से सिंधु घाटी सभ्यता के चिन्ह प्राप्त किये थे?


A) सतना
B) मंदसौर
C) जबलपुर
D) रीवा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में हीरों के बड़े भंडार प्राप्त होने का अनुमान है?


A) देवभोग
B) मलाजखण्ड
C) चिरमिरी
D) मेघनगर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के किस पर्यटन स्थल पर सिद्धनाथ घाट, भैरवघाट एवं नागर घाट स्थित है?


A) ओंकारेश्वर
B) पचमढ़ी
C) चौगान
D) नेमावर

View Answer

Related Questions - 5


ताप्ती नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में से कौनसा है?


A) राजपीपला
B) अमरकंटक
C) जानापाव
D) मुल्ताई

View Answer