Question :

मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?


A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. इन्दौर के पास कस्तूरबा ग्राम में लगाया गया है, जबकि प्रदेश का प्रथम भू-उपग्रह दूरसंचार निर्देशन केन्द्र गुना में स्थापित किया गया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन में शासन का कठोर नियंत्रण रहता है?


A) आरक्षित वन
B) संरक्षित वन
C) अवर्गीकृत वन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


 निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर खजुराहो में नहीं है?


A) कंदारिया महादेव
B) चौंसठ योगिनी
C) दशावतार
D) चित्रगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील कौन-सी है?


A) हुजूर (भोपाल)
B) गिर्द (ग्वालियर)
C) जबलपुर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में सबसे अधिक कौन-सा जानवर पाया जाता है?


A) नीलगाय
B) हिरण
C) बाघ
D) चीतल

View Answer

Related Questions - 5


पाकिस्तानी गायक स्व. नुसरत फतेह अली खाँ को मध्यप्रदेश सरकार ने निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया था?


A) अमीर खुसरो पुरस्कार
B) रसनिधि पुरस्कार
C) हाफिज अली खाँ पुरस्कार
D) इकबाल सम्मान

View Answer