Question :
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)
Answer : C
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. इन्दौर के पास कस्तूरबा ग्राम में लगाया गया है, जबकि प्रदेश का प्रथम भू-उपग्रह दूरसंचार निर्देशन केन्द्र गुना में स्थापित किया गया है।
Related Questions - 1
1857 के वीर सेनानी तात्या टोपे के साथ किसने विश्वासघात किया था?
A) ढ़िल्लन शाह
B) जवाहर सिंह बुंदेला
C) मानसिंह
D) शहजादा हुमायूँ
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त करने वाले जिलों का सही क्रम है :
A) सीधी, इन्दौर, भोपाल
B) भोपाल, इन्दौर, सीधी
C) इन्दौर, झाबुआ, भोपाल
D) शिवपुरी, रतलाम, मण्डला
Related Questions - 3
सुमेलित करें:
| सूची-I | सूची-II |
| (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान | (1) शिवपुरी |
| (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान | (2) मण्डला |
| (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान | (3) बस्तर |
| (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान | (4) शहडोल |
कूट : अ, ब, स, द
A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1
Related Questions - 4
वर्ष 1991 एवं 2001 में मध्यप्रदेश की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?
A) 23.46%
B) 24.26%
C) 24.89%
D) 25.21%
Related Questions - 5
असत्य कथन का चयन करें :
A) पेंच परियोजना छिंदवाड़ा जिले के ग्राम मंचगोरा के निकट पेंच नदी पर स्थित है
B) बण सागर परियोजना रीवा से 50 किमी. दक्षिण में रीवा-शहडोल मार्ग पर बन रहा है
C) रानी अवन्ति बाई सागर (बरगी) परियोजना जबलपुर जिले के बिजौरा ग्राम के समीप बरगी नदी पर 1971 में स्थापित की गई है
D) माताटीला बाँध परियोजना बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के कुडवा ग्रम में बाकथड़ी नदी पर निर्माणाधीन है