Question :

A, B तथा C ने क्रमशः 10,000 रु◦, 15,000 रु◦ तथा 20,000 रु◦ की पूँजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. A ने 6 माह व्यापार में 10,000 रु◦ और लगाए जबकि C ने 6 माह अपनी पूँजी में से कुछ रु◦ निकाल लिए. एक वर्ष बाद यदि लाभांश के रुप में तीनों को बराबर राशि मिली हो तो C द्वारा निकाली गई राशि थी -


A) 12,000 रु◦
B) 5,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक व्यापार में A ने कुल पूँजी का 16 भाग, 16 समय के लिए B ने 13 भाग, 13 समय के लिए और शेष धन C ने पूरे समय के लिए निवेशित किया. 4,600 रु. के कुल लाभ में से B तथा C के भागों का अंतर क्या होगा ?


A) 2,000 रु.
B) 800 रु.
C) 2,800 रु.
D) 2,400 रु.

View Answer

Related Questions - 2


A, B तथा C ने क्रमशः एक-एक लाख रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. 10 माह बाद A ने अपनी पूँजी में से 20,000 रु◦ निकाल लिया जबकि C ने उसी समय 40,000 की पूँजी और लगी दी. यदि लाभांश को 58 : 63 : 64 के अनुपात में बाँटा गया हो तो B ने कितने माह बाद 10,000 रु◦ और लगाए थे ?


A) 6 माह
B) 8 माह
C) 4 माह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


मंजू 50,000 रु० की लागत से रेडीमेड वस्त्रों का एक व्यवसाय प्रारंभ करती है. 8 माह बाद ललिता उसमे 1,00,000 रु० की पूँजी के साथ शामिल हो जाती है. एक वर्ष की समाप्ति के बाद उनके लाभांश किस अनुपात में बाटेंगे ?


A) 2:3
B) 1:2
C) 3:4
D) 3:2

View Answer

Related Questions - 4


जयंत ने 6,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद मधु 4,000 रु. लगाकर उसमें साझेदार हो गयी. वर्ष के अंत में 5,200 रु. का लाभ हुआ. लाभ में मधु का भाग कितना होगा ?


A) 1,200 रु.
B) 1,300 रु.
C) 1,400 रु.
D) 1,500 रु.

View Answer

Related Questions - 5


रोमी 75,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करती है. 3 माह बाद अलका 60,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाती है. वर्ष के अन्त में हुए 16,000 रु◦ के लाभ में से रोमी को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 10,000 रु◦
B) 8,000 रु◦
C) 6,000 रु◦
D) 4,000 रु◦

View Answer