Question :

A, B तथा C ने क्रमशः 10,000 रु◦, 15,000 रु◦ तथा 20,000 रु◦ की पूँजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया. A ने 6 माह व्यापार में 10,000 रु◦ और लगाए जबकि C ने 6 माह अपनी पूँजी में से कुछ रु◦ निकाल लिए. एक वर्ष बाद यदि लाभांश के रुप में तीनों को बराबर राशि मिली हो तो C द्वारा निकाली गई राशि थी -


A) 12,000 रु◦
B) 5,000 रु◦
C) 10,000 रु◦
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


A और B साझे में एक व्यापार आरम्भ करते है. A व्यापार में 45,000 रु. की सम्पूर्ण पूँजी इस शर्त पर लगाता है की लाभ दोनों में बराबर-बराबर बांटा जाएगा और आधी पूँजी पर B, A को 10% वार्षिक दर से ब्याज देगा परन्तु, 120 रु. माहवार व्यापार में काम करने हेतु B को मिलेगा. यदि B की आय, A की आय की आधी है तो कुल वार्षिक लाभ क्या है ?


A) 9,180 रु.
B) 8,910 रु.
C) 7,280 रु.
D) 8,000 रु.

View Answer

Related Questions - 2


मोहन तथा सोहन में से प्रत्येक ने 5000 रु. लगाकर एक संयुक व्यापार आरम्भ किया. 8 माह बाद सोहन ने अपनी पूंजी का 25 भाग निकाल लिया. वर्ष के अंत में वह लाभ को किस अनुपात में बाटेंगे ?


A) 15:13
B) 5:7
C) 7:5
D) 13:15

View Answer

Related Questions - 3


दो साझीदार एक व्यापार में क्रमशः 12500 रु. तथा 8500 रु. लगाते है. यदि लाभ में एक साझीदार को दुसरे की अपेक्षा 300 रु. अधिक मिलते है, तो कुल लाभ क्या है ?


A) 1375 रु.
B) 1675 रु.
C) 1560 रु.
D) 1575 रु.

View Answer

Related Questions - 4


यदि 5 (A की पूंजी)4 (B की पूंजी)7 (C की पूंजी), तब A, B तथा C की पूंजियो का अनुपात क्या होगा ?


A) 28:35:20
B) 14:15:10
C) 15:12:10
D) 5:4:7

View Answer

Related Questions - 5


A, B तथा C मिलकर एक व्यापार आरम्भ करते है. जिसमे B की पूँजी A की पूँजी की दुगुनी और C की पूँजी की तिगुनी है. वर्ष के अंत में 3,300 रु. का लाभ होता है. जो की कुल पूँजी का 110 भाग है. A की पूँजी कितनी है ?


A) 3,000 रु.
B) 6,000 रु.
C) 9,000 रु.
D) 12,000 रु.

View Answer