अतुल, हरीश और विनय ने एक कंप्यूटर किराये पर लिया और उन्होंने उसका क्रमश: 5 दिन, 6 दिन तथा 9 दिन तक उपयोग किया. उसका कुल किराया 24,000 रु. था. हरीश द्वारा दी गयी धनराशि क्या थी ?
A) 7,200 रु.
B) 5,500 रु.
C) 8,500 रु.
D) 8,200 रु.
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक व्यापार में A ने कुल पूँजी का 1⁄6 भाग, 1⁄6 समय के लिए B ने 1⁄3 भाग, 1⁄3 समय के लिए और शेष धन C ने पूरे समय के लिए निवेशित किया. 4,600 रु. के कुल लाभ में से B तथा C के भागों का अंतर क्या होगा ?
A) 2,000 रु.
B) 800 रु.
C) 2,800 रु.
D) 2,400 रु.
Related Questions - 2
प्रवीण तथा संतोष क्रमश: 15,000 तथा 20,000 रु० मिलाकर एक कारोबार शुरू करते है. एक वर्ष वर्ष के बाद हुए 23,100 रु० के लाभ में से संतोष का हिस्सा है -
A) 11,200 रु०
B) 13,200 रु०
C) 3,300 रु०
D) 6,600 रु०
Related Questions - 3
A, B तथा C ने 3:5:7 के अनुपात में पूँजी लगाकर व्यापार आरम्भ किया. एक वर्ष बाद C ने 3,37,600 रु. और लगाया तथा A ने 45,600 रु. निकाल लिया. अब निवेशित धनों का अनुपात 24:59:167 हो गया. आरम्भ में A ने कितना धन लगाया था ?
A) 1,41,600 रु.
B) 1,40,500 रु.
C) 2,40,400 रु.
D) 80,600 रु.
Related Questions - 4
अमन तथा सुरेश ने क्रमश: 30,000 रु. तथा 45,000 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. 6 माह बाद सुरेश ने अपनी पूरी पूंजी निकाल ली तथा मनोज ने 20,000 रु. लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया. वर्ष के अंत में 7,500 रु. के लाभ में से मनोज को कितना मिलेगा ?
A) 1,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 1,200 रु.
D) 4,000 रु.
Related Questions - 5
अतुल, हरीश और विनय ने एक कंप्यूटर किराये पर लिया और उन्होंने उसका क्रमश: 5 दिन, 6 दिन तथा 9 दिन तक उपयोग किया. उसका कुल किराया 24,000 रु. था. हरीश द्वारा दी गयी धनराशि क्या थी ?
A) 7,200 रु.
B) 5,500 रु.
C) 8,500 रु.
D) 8,200 रु.