एक व्यक्ति 20,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करता है. 2 माह बाद 24,000 रु◦ लगाकर दूसरा व्यक्ति उसमें सम्मिलित हो जाता है. व्यापार प्रारम्भ होने के चार माह बाद पहला व्यक्ति उसमें 8,000 रु◦ और लगाता है जबकि दूसरा व्यक्ति छः माह बाद 4,000 रु◦ निकाल लेता है. यदि वर्ष के अन्त में हुआ कुल लाभ 65,000 रु◦ का था तो दूसरे व्यक्ति का लाभांश है -
A) 38,000 रु◦
B) 25,000 रु◦
C) 32,00 रु◦
D) 27,000
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
A ने 3,600 रु. लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया. B तथा C असमान पूंजी लगाकर क्रमश: 4 महीने तथा 8 महीने बाद व्यापार में सम्मिलित हो गए. यदि वर्ष के अंत में वे लाभ को 2:3:5 के अनुपात में बांटे हो, तो B की पूंजी क्या है ?
A) 2,000 रु.
B) 16,000 रु.
C) 8,100 रु.
D) 2,600 रु.
Related Questions - 2
रामजी 8,000 रु० निवेश करके एक दूकान शुरू करता है. 3 माह बाद संजय 5,000 रु० की पूँजी के साथ उसमे शामिल हो जाता है. वर्ष के अंत में 2,350 रु० के लाभ में से संजय को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 600 रु०
B) 850 रु०
C) 750 रु०
D) 900 रु०
Related Questions - 3
दीपक 50,000 रु० की पूँजी के साथ एक व्यापार शुरू करता है. 3 माह बाद संदीप 75,000 रु० लगाकर व्यापार में शामिल हो जाता है. एक वर्ष के बाद यदि उन्हें 17,000 रु० का लाभ हुआ तो लाभ में से संदीप को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 9,000 रु०
B) 8,000 रु०
C) 7,000 रु०
D) 12,000 रु०
Related Questions - 4
रोमी 75,000 रु◦ लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ करती है. 3 माह बाद अलका 60,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाती है. वर्ष के अन्त में हुए 16,000 रु◦ के लाभ में से रोमी को कितनी राशि मिलेगी ?
A) 10,000 रु◦
B) 8,000 रु◦
C) 6,000 रु◦
D) 4,000 रु◦
Related Questions - 5
प्रवीण तथा संतोष क्रमश: 15,000 तथा 20,000 रु० मिलाकर एक कारोबार शुरू करते है. एक वर्ष वर्ष के बाद हुए 23,100 रु० के लाभ में से संतोष का हिस्सा है -
A) 11,200 रु०
B) 13,200 रु०
C) 3,300 रु०
D) 6,600 रु०