Question :

रामजी 8,000 रु० निवेश करके एक दूकान शुरू करता है. 3 माह बाद संजय 5,000 रु० की पूँजी के साथ उसमे शामिल हो जाता है. वर्ष के अंत में 2,350 रु० के लाभ में से संजय को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 600 रु०
B) 850 रु०
C) 750 रु०
D) 900 रु०

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अतुल, हरीश और विनय ने एक कंप्यूटर किराये पर लिया और उन्होंने उसका क्रमश: 5 दिन, 6 दिन तथा 9 दिन तक उपयोग किया. उसका कुल किराया 24,000 रु. था. हरीश द्वारा दी गयी धनराशि क्या थी ?


A) 7,200 रु.
B) 5,500 रु.
C) 8,500 रु.
D) 8,200 रु.

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यापार में A, B तथा C के पूंजियों का अनुपात 5:6:8 है. यदि एक निश्चित समय के अंत में उनके लाभ का अनुपात 5:3:12 हो, तो उनके द्वारा लगाए गए समय का अनुपात क्या है ?


A) 1:2:3
B) 3:2:1
C) 1:3:2
D) 2:1:3

View Answer

Related Questions - 3


एक संयुक्त व्यापार में A तथा B द्वारा आरम्भ में लगायी गयी पूंजियों का अनुपात 5:6 है. एक निश्चित समय के अंत में इसके लाभ का अनुपात 5:9 है. यदि व्यापार में A का धन 8 माह तक रहा हो, तो B का धन कितने माह तक लगा रहा.


A) 4 माह
B) 8 माह
C) 12 माह
D) 9 माह

View Answer

Related Questions - 4


नीरज एक व्यापार में 80,000 रु◦ लगाता है, व्यापार शुरु होने के 3 माह बाद मन्नू 60,000 रु◦ की पूँजी के साथ उसमें शामिल हो जाता है. यदि एक वर्ष के बाद उन्हें 25,000 रु◦ लाभ हुआ हो तो लाभांश में से मन्नू को कितनी राशि मिलेगी ?


A) 16,000 रु◦
B) 9,000 रु◦
C) 8,000 रु◦
D) 12,000 रु◦

View Answer

Related Questions - 5


रहीम ने एक व्यापार आरम्भ किया तथा उसमे 30,000 रु. निवेशित किया. 4 माह बाद करीम भी कुछ धन लगाकर उसमे साझेदार हो गया. यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ को इन दोनों ने 9:4 के अनुपात में बांटा गया हो, तो करीम ने कितना धन लगाया था ?


A) 10,000 रु.
B) 20,000 रु.
C) 30,000 रु.
D) 40,000 रु.

View Answer