तेल व पानी के मिश्रण में भार के अनुसार 35% तेल है, 100 ग्राम के इस मिश्रण में 25 ग्राम पानी और मिलाया जाता है, नए मिश्रण में भार के अनुसार तेल का प्रतिशत है ?
A) 15%
B) 25%
C) 28%
D) 30%
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
तीन बर्तन बराबर माप के हैं। तीनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 3 : 4 : 5 तथा 6 : 7 है। तीनों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण के दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
A) 12 : 15
B) 3 : 2
C) 764 : 991
D) 8 : 9
Related Questions - 2
3 बर्तनों में रक्खे दूध और पानी के मिश्रण में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 6:1, 5:2 तथा 3:1 है. यदि तीनो मिश्रणों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 55:37
B) 37:55
C) 19:65
D) 65:19
Related Questions - 3
बराबर धारिताओं के तीन बर्तन है। पहले बर्तन में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात 3 : 2 है, दूसरे बर्तन में यह अनुपात 7 : 3 है तथा तीसरे बर्तन में यह 11 : 4 है। यदि इन सभी को मिला दिया जाए, तो इस मिश्रण में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात होगा -
A) 16 : 29
B) 61 : 68
C) 60 : 29
D) 59 : 29
Related Questions - 4
किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -
A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक चिड़ियाखाने में कुल जानवरों की संख्या 60 थी. उनमें से कुछ हाथी थे जबकि शेष पक्षी. यदि कुल पैरों की संख्या 210 थी तो पक्षियों की संख्या थी -
A) 45
B) 25
C) 15
D) 35