A प्रकार के चावल का मूल्य 16.00 रु प्रति किग्राo है जबकि B प्रकार के चावल का मूल्य 14.50 रुo प्रति किग्राo . रजनीश इन्हें किस अनुपात में मिलाए ताकि मिश्रण का मूल्य 15.40 रुo प्रति किग्राo हो जाए ?
A) 2 : 3
B) 3 : 2
C) 4 : 3
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Related Questions - 2
10,000 रु. में से कुछ धन 16% वार्षिक दर पर तथा शेष 14% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि 5 वर्ष बाद कुल ब्याज 7,400 रु. प्राप्त हुआ हो, तो 14% पर कितना धन उधार दिया गया ?
A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.
Related Questions - 3
100 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% तथा शेष दूध है। इसमें कितने लीटर और पानी डालें ताकि प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 50% रह जाए?
A) 70 लीटर
B) 72 लीटर
C) 78 लीटर
D) 80 लीटर
Related Questions - 4
24.20 रु. प्रति किग्रा. के कितने चावल 18.50 रु. प्रति किग्रा. वाले 70 किग्रा. चावल में मिलाया जाये की मिश्रण को 23 रु. प्रति किग्रा. बेचने से 15% लाभ हो |
A) 25 किग्रा.
B) 15 किग्रा.
C) 20 किग्रा.
D) 30 किग्रा.
Related Questions - 5
दूध और पानी के एक 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है, नए मिश्रण में 20% पानी रखने के लिए, मूल मिश्रण में मिलाये जाने वाले पानी की मात्रा है -
A) 6 लीटर
B) 6.5 लीटर
C) 5.5 लीटर
D) 5 लीटर