Question :

एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 934 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?


A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?


A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते

View Answer

Related Questions - 2


12 रु. प्रति किग्रा. के दूध में किस अनुपात में पानी मिलाया जाये की मिश्रण का औसत मूल्य 8 रु. प्रति किग्रा. हो ?


A) 3:2
B) 2:3
C) 1:2
D) 2:1

View Answer

Related Questions - 3


एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?


A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 4


3 रु◦ प्रति लीटर कीमत वाले शुद्ध दूध की किसी मात्रा में 4 लीटर पानी मिलाया जाता है। यदि वह बेईमान दूध वाला पहले के मूल्य पर उस मिश्रण को बेचकर 20% लाभ कमाता है, तो ग्राहक कितनी मात्रा में शुद्ध दूध पायेगा ?


A) 20 लीटर
B) 25 लीटर
C) 30 लीटर
D) 18 लीटर

View Answer

Related Questions - 5


14 रु. प्रति किग्रा. के 69 किग्रा. दूध में कितना पानी मिलाया जाये की मिश्रण को 13.80 रु. प्रति किग्रा. बेचने पर 20% लाभ हो ?


A) 23 किग्रा.
B) 25 किग्रा.
C) 35 किग्रा.
D) 15 किग्रा.

View Answer