एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 93⁄4 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?
A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
10,000 रु. में से कुछ धन 16% वार्षिक दर पर तथा शेष 14% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि 5 वर्ष बाद कुल ब्याज 7,400 रु. प्राप्त हुआ हो, तो 14% पर कितना धन उधार दिया गया ?
A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.
Related Questions - 2
एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?
A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर
Related Questions - 3
एक व्यक्ति 40 किलोमीटर में से कुछ दूरी तांगे से तथा शेष दूरी पैदल तय करता है. तांगे की गति 16 किमीo प्रति घंटा है. वह व्यक्ति पैदल 8 किमीo प्रति घंटा की गति से चल सकता है. यदि पूरी यात्रा में उसे 4 घंटे का समय लगा हो तो उसके द्वारा तांगे से तय दूरी है -
A) 32 किमीo
B) 24 किमीo
C) 16 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक दीवाल घड़ी तथा एक कलाई घड़ी को सम्मिलित रुप से 399 रुo में खरीदा गया. दीवाल घड़ी को 10% के लाभ पर बेचा गया है जबकि कलाई घड़ी को 15% के लाभ पर. यदि कुल लाभ 47.88 रुo का हूआ हो तो कलाई घड़ी को कितने रुo में खरीदा गया था ?
A) 200
B) 199
C) 150
D) 159.60
Related Questions - 5
5.15 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ, 4.80 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये की मिश्रण का क्रय-मूल्य 5.08 रु. प्रति किग्रा. हो जाये ?
A) 1:4
B) 4:1
C) 3:4
D) 4:3