एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?
A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
प्रमोद के पास दो प्रकार के गेहूँ हैं जिनका भाव क्रमश: 4.40 रुo तथा 5.20 रुo प्रति किग्राo है. दोनो को मिलाकर वह मिश्रण का 30 किग्राo बेचता है और उसे 144.80 रुo प्राप्त होते हैं. तो पहले प्रकार के गेहूँ के साथ दूसरी प्रकार के कितनी गेहूँ मिलाई गई ?
A) 14 किग्राo
B) 16 किग्राo
C) 12 किग्राo
D) 18 किग्राo
Related Questions - 2
किसी परीक्षा में 120 परीक्षार्थी शामिल होते है. उनका औसत प्राप्तांक 35 है. यदि सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को औसतन 39 तथा सभी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को औसतन 15 अंक मिले हो तो कितने विद्यार्थी सफल घोषित हुए ?
A) 100
B) 20
C) 80
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 3
विनायक को प्रत्येक सही निशाने लगाने पर 25 पैसे मिलते हैं जबकि प्रत्येक गलत निशाने लगाने पर उसे जुर्माने के तौर पर 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं. यदि उसे 40 निशाने लगाने के बाद 50 पैसे चुकाने पड़े हों तो उसके द्वारा लगाए गए सही निशानों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 30
D) 25
Related Questions - 4
एक दूकानदार 60 रुo प्रति किग्राo वाले चाय के साथ 45 रुo प्रति किग्राo वाली चाय किस अनुपात में मिलाए कि मिश्रण को 52.80 रुo प्रति किग्राo की दर पर बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 4 : 1
B) 3 : 1
C) 7: 5
D) 1 : 4
Related Questions - 5
3 बर्तनों में रक्खे दूध और पानी के मिश्रण में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 6:1, 5:2 तथा 3:1 है. यदि तीनो मिश्रणों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 55:37
B) 37:55
C) 19:65
D) 65:19