एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?
A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक पर्स में कुल नोटो की संख्या 50 है. इनमे से कुछ नोट 5 रु. मूल्य के है जबकि शेष 10 रु. मूल्य के. यदि उनका कुल मूल्य 325 रु. हो तो पर्स में 5 रु. के कितने नोट है ?
A) 15
B) 25
C) 35
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 2
एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?
A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900
Related Questions - 3
एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?
A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 4
एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों का औसत वजन 35 किग्राo था. यदि लड़कों का औसत वजन 40 किग्राo तथा लड़कियों का औसत वजन 25 किग्राo था. कक्षा में लड़कियों की संख्या थीं -
A) 12
B) 18
C) 20
D) 10
Related Questions - 5
एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?
A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर