एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?
A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
हरि 20,000 रुo में से कुछ धन 4% वार्षिक की दर पर उधार देता है जबकि शेष धन 5% वार्षिक दर पर. यदि वर्ष के अन्त में उसे ब्याज के रुप में कुल 920 रुo प्राप्त होते हैं. तो 5% की दर पर दिया गया धन था -
A) 12,000 रुo
B) 8,000 रुo
C) 9,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
दूध तथा पानी के 20 किग्रा◦ मिश्रण में 15% पानी है। इसमें 5 लीटर पानी और डाला जाता है, तो मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा -
A) 68%
B) 20%
C) 15%
D) 3%
Related Questions - 3
एक बैग में कुल 125 नोट हैं. इनमें से कुछ 100 रुo के हैं तथा शेष 50 रुo के. यदि सभी नोटों का मूल्य 10,000 रुo हो तो 100 रुo के नोटों की संख्या है -
A) 50
B) 75
C) 65
D) 85
Related Questions - 4
100 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% तथा शेष दूध है। इसमें कितने लीटर और पानी डालें ताकि प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 50% रह जाए?
A) 70 लीटर
B) 72 लीटर
C) 78 लीटर
D) 80 लीटर
Related Questions - 5
एक व्यक्ति 40 किलोमीटर में से कुछ दूरी तांगे से तथा शेष दूरी पैदल तय करता है. तांगे की गति 16 किमीo प्रति घंटा है. वह व्यक्ति पैदल 8 किमीo प्रति घंटा की गति से चल सकता है. यदि पूरी यात्रा में उसे 4 घंटे का समय लगा हो तो उसके द्वारा तांगे से तय दूरी है -
A) 32 किमीo
B) 24 किमीo
C) 16 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं