किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
तेल व पानी के मिश्रण में भार के अनुसार 35% तेल है, 100 ग्राम के इस मिश्रण में 25 ग्राम पानी और मिलाया जाता है, नए मिश्रण में भार के अनुसार तेल का प्रतिशत है ?
A) 15%
B) 25%
C) 28%
D) 30%
Related Questions - 2
6.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल और 7.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण 6.50 रु◦ प्रति किलो हो जाए ?
A) 3 : 7
B) 7 : 3
C) 6 : 4
D) 2 : 5
Related Questions - 3
किसी परीक्षा में 120 परीक्षार्थी शामिल होते है. उनका औसत प्राप्तांक 35 है. यदि सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को औसतन 39 तथा सभी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को औसतन 15 अंक मिले हो तो कितने विद्यार्थी सफल घोषित हुए ?
A) 100
B) 20
C) 80
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 4
एक व्यक्ति 20 पेन तथा 12 पुस्तकें 320 रु. में खरीदता है. वह पेन को 4% के लाभ पर तथा पुस्तक को 25% के लाभ पर बेच देता है. यदि कुल पेन तथा पुस्तक पर उसे 38 रु. का लाभ हो, तो एक पुस्तक का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 12 रु.
B) 15 रु.
C) 10 रु.
D) 20 रु.
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?
A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900