दो प्रकार के दालों को 2 : 3 के अनुपात में मिलाकर मिश्रण को 22 रुo प्रति किग्राo की दर से बेचने पर 10% का लाभ होता है. यदि पहले प्रकार के दाल का क्रम-मूल्य 14 रुo प्रति किग्राo हो तो दूसरे प्रकार के दाल का क्रय-मूल्य प्रति किग्राo है -
A) 26 रुo
B) 25 रुo
C) 24 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
चार मिश्रणों में दूध और पानी के अनुपात क्रमशः 1 : 2, 2 : 3, 3 : 2 तथा 7:8 हैं। यदि उनकी बराबर मात्राएँ परस्पर मिला दी जाएँ, तो नये मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात होगा -
A) 13 : 15
B) 7 : 9
C) 9 : 11
D) 11 : 9
Related Questions - 2
एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 15.8 वर्ष है. यदि कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 16.4 वर्ष तथा सभी छात्राओं की औसत आयु 15.4 वर्ष हो तो कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) 4 : 3
Related Questions - 3
किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?
A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली
Related Questions - 4
एक कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का औसत 5,000 रु. है. यदि पुरुष तथा महिला कर्मचारियों को औसतन 5,200 तथा 4,200 रु. प्रति माह मिलते है तो उस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में से कितने प्रतिशत पुरुष है ?
A) 40
B) 60
C) 46
D) 80
Related Questions - 5
किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20