किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -
A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों का औसत वजन 35 किग्राo था. यदि लड़कों का औसत वजन 40 किग्राo तथा लड़कियों का औसत वजन 25 किग्राo था. कक्षा में लड़कियों की संख्या थीं -
A) 12
B) 18
C) 20
D) 10
Related Questions - 2
एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -
A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5
Related Questions - 3
A, B तथा C तीन गिलास में 2:3:4 के अनुपात में स्प्रिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है. A, B तथा C में स्प्रिट और पानी का मिश्रण क्रमशः 1:5, 3:5 एवं. 5:7 के अनुपात में है. यदि तीनो ग्लासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाये तो उस मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 7:19
B) 1:2
C) 25:47
D) 67:91
Related Questions - 4
एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000 रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20% के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-
A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
3 रु◦ प्रति ली◦ वाले शुद्ध दूध की किसी मात्रा में 5 लीटर पानी मिलाया जाता है। यदि मिश्रण को 3 रु◦ प्रति लीटर की दर से बेचा जाता है तो 20% लाभ होता है। (पानी का मूल्य नहीं जोड़ा गया है) मिश्रण में शुद्ध दूध की मात्रा है -
A) 30 लीटर
B) 20 लीटर
C) 28 लीटर
D) 25 लीटर