Question :

सोना, पानी से 19 गुणा भारी है तथा तांबा, पानी से 9 गुणा भारी है. दोनों धातुओं को किस अनुपात में मिलाया जाये की इनसे बना मिश्रण पानी से 15 गुणा भारी हो ?


A) 4:3
B) 3:4
C) 2:3
D) 3:2

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


A प्रकार के चावल का मूल्य 16.00 रु प्रति किग्राo है जबकि B प्रकार के चावल का मूल्य 14.50 रुo प्रति किग्राo . रजनीश इन्हें किस अनुपात में मिलाए ताकि मिश्रण का मूल्य 15.40 रुo प्रति किग्राo हो जाए ?


A) 2 : 3
B) 3 : 2
C) 4 : 3
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बराबर धारिताओं के तीन बर्तन है। पहले बर्तन में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात 3 : 2 है, दूसरे बर्तन में यह अनुपात 7 : 3 है तथा तीसरे बर्तन में यह 11 : 4 है। यदि इन सभी को मिला दिया जाए, तो इस मिश्रण में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात होगा -


A) 16 : 29
B) 61 : 68
C) 60 : 29
D) 59 : 29

View Answer

Related Questions - 3


एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?


A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर

View Answer

Related Questions - 4


विनायक को प्रत्येक सही निशाने लगाने पर 25 पैसे मिलते हैं जबकि प्रत्येक गलत निशाने लगाने पर उसे जुर्माने के तौर पर 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं. यदि उसे 40 निशाने लगाने के बाद 50 पैसे चुकाने पड़े हों तो उसके द्वारा लगाए गए सही निशानों की संख्या है -


A) 10
B) 20
C) 30
D) 25

View Answer

Related Questions - 5


24.20 रु. प्रति किग्रा. के कितने चावल 18.50 रु. प्रति किग्रा. वाले 70 किग्रा. चावल में मिलाया जाये की मिश्रण को 23 रु. प्रति किग्रा. बेचने से 15% लाभ हो |


A) 25 किग्रा.
B) 15 किग्रा.
C) 20 किग्रा.
D) 30 किग्रा.

View Answer