सोना, पानी से 19 गुणा भारी है तथा तांबा, पानी से 9 गुणा भारी है. दोनों धातुओं को किस अनुपात में मिलाया जाये की इनसे बना मिश्रण पानी से 15 गुणा भारी हो ?
A) 4:3
B) 3:4
C) 2:3
D) 3:2
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक दुकानदार ने 10 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले 10 किग्रा चावल में 15 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावल की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा थी -
A) 10 किग्रा◦
B) 15 किग्रा◦
C) 20 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦
Related Questions - 2
किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?
A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली
Related Questions - 3
एक दूकानदार ने 240 किग्रा. चाय 24 रु. प्रति किग्रा. की दर से तथा 64 किग्रा. चाय 35 रु. प्रति किग्रा. की दर से खरीदा. उसने दोनों को मिलाकर बने मिश्रणों को प्रति किग्रा. किस दर से बेचे की उसे 33% का लाभ हो ?
A) 35 रु.
B) 30 रु.
C) 25 रु.
D) 40 रु.
Related Questions - 4
एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -
A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5
Related Questions - 5
दूध तथा पानी के 729 मिली के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 2 है। और कितना पानी उसमें मिला दिया जाए जिससे कि दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 3 हो जाए।
A) 61 मिली
B) 90 मिली
C) 70 मिली
D) 81 मिली