50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?
A) 34
B) 16
C) 30
D) 20
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000 रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20% के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-
A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
14 रु◦ प्रति किग्रा◦ और 8 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दो वस्तुओं को किस अनुपात में मिलाकर 12 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दर से बेचा जाए कि 20% का लाभ हो ?
A) 3 : 4
B) 4 : 3
C) 2 : 1
D) 1 : 2
Related Questions - 3
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Related Questions - 4
किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?
A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली
Related Questions - 5
किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -
A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं