50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?
A) 34
B) 16
C) 30
D) 20
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक दुकानदार दो प्रकार की चाय को 3 : 2 के अनुपात में मिलाता है। पहले की लागत 35 रुपये प्रति किग्रा◦ है और दूसरे की 45 रु◦ प्रति किग्रा◦। अगर वह मिलाए गये प्रकार को 41.60 रुपये प्रति किग्रा◦ में बेचता है तो उसका लाभ या हानि का प्रतिशत है -
A) 62⁄3 लाभ
B) 62⁄3 हानि
C) 4% लाभ
D) 4% हानि
Related Questions - 2
60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?
A) 20
B) 30
C) 40
D) 60
Related Questions - 3
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Related Questions - 4
बराबर धारिताओं के तीन बर्तन है। पहले बर्तन में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात 3 : 2 है, दूसरे बर्तन में यह अनुपात 7 : 3 है तथा तीसरे बर्तन में यह 11 : 4 है। यदि इन सभी को मिला दिया जाए, तो इस मिश्रण में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात होगा -
A) 16 : 29
B) 61 : 68
C) 60 : 29
D) 59 : 29
Related Questions - 5
24.20 रु. प्रति किग्रा. के कितने चावल 18.50 रु. प्रति किग्रा. वाले 70 किग्रा. चावल में मिलाया जाये की मिश्रण को 23 रु. प्रति किग्रा. बेचने से 15% लाभ हो |
A) 25 किग्रा.
B) 15 किग्रा.
C) 20 किग्रा.
D) 30 किग्रा.