14 रु. प्रति किग्रा. के 69 किग्रा. दूध में कितना पानी मिलाया जाये की मिश्रण को 13.80 रु. प्रति किग्रा. बेचने पर 20% लाभ हो ?
A) 23 किग्रा.
B) 25 किग्रा.
C) 35 किग्रा.
D) 15 किग्रा.
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -
A) 100
B) 120
C) 125
D) 150
Related Questions - 2
एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -
A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5
Related Questions - 3
20 किग्रा◦ स्प्रिट एवं पानी के एक मिश्रण में 10% पानी है। पानी की मात्रा बढ़ाकर 25% करने के लिए मिश्रण में कितना पानी और मिलाना चाहिए ?
A) 4 किग्रा◦
B) 5 किग्रा◦
C) 8 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦
Related Questions - 4
दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है. इसमें कितना पानी मिलाया जाये जिससे की मिश्रण में पानी की मात्रा 20% हो जाये ?
A) 5 लीटर
B) 4 लीटर
C) 2 लीटर
D) 10 लीटर
Related Questions - 5
एक दुकानदार दो प्रकार की चाय को 3 : 2 के अनुपात में मिलाता है। पहले की लागत 35 रुपये प्रति किग्रा◦ है और दूसरे की 45 रु◦ प्रति किग्रा◦। अगर वह मिलाए गये प्रकार को 41.60 रुपये प्रति किग्रा◦ में बेचता है तो उसका लाभ या हानि का प्रतिशत है -
A) 62⁄3 लाभ
B) 62⁄3 हानि
C) 4% लाभ
D) 4% हानि