14 रु. प्रति किग्रा. के 69 किग्रा. दूध में कितना पानी मिलाया जाये की मिश्रण को 13.80 रु. प्रति किग्रा. बेचने पर 20% लाभ हो ?
A) 23 किग्रा.
B) 25 किग्रा.
C) 35 किग्रा.
D) 15 किग्रा.
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
32.50 को 50 बच्चों में इस प्रकार बाँटा गया कि प्रत्येक लड़के को 75 पैसे मिले जबकि प्रत्येक लड़की को 50 पैसे. लड़को की संख्या थी -
A) 10
B) 20
C) 30
D) 40
Related Questions - 2
A तथा B केनों में क्रमशः 4 : 1 तथा 5 : 2 के अनुपात में क्रमशः दूध तथा जल भरा हुआ है। वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें इन मिश्रणों को मिलाने पर दूध तथा जल का नया मिश्रण 7 : 2 अनुपात में हो -
A) 20 : 7
B) 5 : 2
C) 15 : 7
D) 9 : 5
Related Questions - 3
किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20
Related Questions - 4
एक दीवाल घड़ी तथा एक कलाई घड़ी को सम्मिलित रुप से 399 रुo में खरीदा गया. दीवाल घड़ी को 10% के लाभ पर बेचा गया है जबकि कलाई घड़ी को 15% के लाभ पर. यदि कुल लाभ 47.88 रुo का हूआ हो तो कलाई घड़ी को कितने रुo में खरीदा गया था ?
A) 200
B) 199
C) 150
D) 159.60
Related Questions - 5
एक दुकानदार ने 10 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले 10 किग्रा चावल में 15 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावल की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा थी -
A) 10 किग्रा◦
B) 15 किग्रा◦
C) 20 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦