3 बर्तनों में रक्खे दूध और पानी के मिश्रण में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 6:1, 5:2 तथा 3:1 है. यदि तीनो मिश्रणों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 55:37
B) 37:55
C) 19:65
D) 65:19
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
3 रु◦ प्रति ली◦ वाले शुद्ध दूध की किसी मात्रा में 5 लीटर पानी मिलाया जाता है। यदि मिश्रण को 3 रु◦ प्रति लीटर की दर से बेचा जाता है तो 20% लाभ होता है। (पानी का मूल्य नहीं जोड़ा गया है) मिश्रण में शुद्ध दूध की मात्रा है -
A) 30 लीटर
B) 20 लीटर
C) 28 लीटर
D) 25 लीटर
Related Questions - 2
एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?
A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 3
6.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल और 7.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण 6.50 रु◦ प्रति किलो हो जाए ?
A) 3 : 7
B) 7 : 3
C) 6 : 4
D) 2 : 5
Related Questions - 4
2 गिलास क्रमशः 1⁄3 भाग तथा 1⁄4 भाग दूध से भरे है. इन्हें पानी डालकर भर दिया गया. दोनों मिश्रणों को नए गिलास में डाल दिया गया. इनमे दूध और पानी का अनुपात क्या है ?
A) 17:7
B) 7:17
C) 5:9
D) 9:5
Related Questions - 5
20 लीटर के मिश्रण में दूध और जल 5 : 3 के अनुपात में है। अगर प्रस्तुत मिश्रण के 4 लीटर को 4 लीटर दूध से प्रतिस्थापित किया जाए, तो नए मिश्रण में दूध व जल का अनुपात होगा -
A) 2 : 1
B) 6 : 5
C) 7 : 3
D) 8 : 3