Question :

45,000 रु. में से कुछ धन 4% वार्षिक दर पर तथा शेष 6% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि दोनों प्रकार के धनों पर बराबर-बराबर ब्याज प्राप्त हुआ हो, तो कुल धन पर ब्याज की दर प्रतिशत प्रति वर्ष क्या है ?


A) 4%
B) 445%
C) 6%
D) 625%

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?


A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर

View Answer

Related Questions - 2


दूध तथा पानी के 20 किग्रा◦ मिश्रण में 15% पानी है। इसमें 5 लीटर पानी और डाला जाता है, तो मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा -


A) 68%
B) 20%
C) 15%
D) 3%

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000  रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20%  के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-


A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


100 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% तथा शेष दूध है। इसमें कितने लीटर और पानी डालें ताकि प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 50%  रह जाए?


A) 70 लीटर
B) 72 लीटर
C) 78 लीटर
D) 80 लीटर

View Answer

Related Questions - 5


एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?


A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर

View Answer