Question :

45,000 रु. में से कुछ धन 4% वार्षिक दर पर तथा शेष 6% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि दोनों प्रकार के धनों पर बराबर-बराबर ब्याज प्राप्त हुआ हो, तो कुल धन पर ब्याज की दर प्रतिशत प्रति वर्ष क्या है ?


A) 4%
B) 445%
C) 6%
D) 625%

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?


A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900

View Answer

Related Questions - 2


किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?


A) 10
B) 15
C) 5
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


एक दुकानदार दो प्रकार की चाय को 3 : 2 के अनुपात में मिलाता है। पहले की लागत 35 रुपये प्रति किग्रा◦ है और दूसरे की 45 रु◦ प्रति किग्रा◦। अगर वह मिलाए गये प्रकार को 41.60 रुपये प्रति किग्रा◦ में बेचता है तो उसका लाभ या हानि का प्रतिशत है -


A) 623 लाभ
B) 623 हानि
C) 4% लाभ
D) 4% हानि

View Answer

Related Questions - 4


10,000 रु. में से कुछ धन 16% वार्षिक दर पर तथा शेष 14% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि 5 वर्ष बाद कुल ब्याज 7,400 रु. प्राप्त हुआ हो, तो 14% पर कितना धन उधार दिया गया ?


A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.

View Answer

Related Questions - 5


जल और दूध के एक मिश्रण का आयतन 40 लीटर है। इसमें 10% जल है। इस मिश्रण में और कितना पानी मिलाया जाए जिससे कि नए मिश्रण में जल 20% हो जाए ?


A) 4 लीटर
B) 5 लीटर
C) 6.5 लीटर
D) 7.5 लीटर

View Answer