एक मजदूर को 30 दिन के लिए इस शर्त पर रखा गया कि उसे प्रत्येक दिन काम करने के लिए 42 रुo मिलेंगे जबकि प्रत्येक दिन अनुपस्थित रहने पर उसे 2 रुo दण्ड देने होंगे. यदि 30 दिन काम करने के बाद उसे 952 रुo का भुगतान किया गया तो वह काम से कितने दिन अनुपस्थित रहा ?
A) 23
B) 7
C) 18
D) 12
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 128
B) 132
C) 133
D) 136
Related Questions - 2
6.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल और 7.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण 6.50 रु◦ प्रति किलो हो जाए ?
A) 3 : 7
B) 7 : 3
C) 6 : 4
D) 2 : 5
Related Questions - 3
एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?
A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9
Related Questions - 4
5.15 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ, 4.80 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये की मिश्रण का क्रय-मूल्य 5.08 रु. प्रति किग्रा. हो जाये ?
A) 1:4
B) 4:1
C) 3:4
D) 4:3
Related Questions - 5
एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है