एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?
A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?
A) 34
B) 16
C) 30
D) 20
Related Questions - 2
एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?
A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर
Related Questions - 3
एक चिड़ियाखाने में कुल जानवरों की संख्या 60 थी. उनमें से कुछ हाथी थे जबकि शेष पक्षी. यदि कुल पैरों की संख्या 210 थी तो पक्षियों की संख्या थी -
A) 45
B) 25
C) 15
D) 35
Related Questions - 4
एक पंसारी 60 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय तथा 65 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण को 68.20 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 3 : 2
B) 3 : 4
C) 4 : 3
D) 4 : 5
Related Questions - 5
किसी मिश्रण में स्प्रिट और पानी 3 : 2 के अनुपात में है, यदि इसमें पानी से स्प्रिट 3 लीटर अधिक है, तो इस मिश्रण में स्प्रिट की मात्रा है -
A) 10 लीटर
B) 12 लीटर
C) 8 लीटर
D) 9 लीटर