एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?
A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक चिड़ियाखाने में कुल जानवरों की संख्या 60 थी. उनमें से कुछ हाथी थे जबकि शेष पक्षी. यदि कुल पैरों की संख्या 210 थी तो पक्षियों की संख्या थी -
A) 45
B) 25
C) 15
D) 35
Related Questions - 2
A प्रकार के चावल का मूल्य 16.00 रु प्रति किग्राo है जबकि B प्रकार के चावल का मूल्य 14.50 रुo प्रति किग्राo . रजनीश इन्हें किस अनुपात में मिलाए ताकि मिश्रण का मूल्य 15.40 रुo प्रति किग्राo हो जाए ?
A) 2 : 3
B) 3 : 2
C) 4 : 3
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक दुकानदार ने 10 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले 10 किग्रा चावल में 15 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावल की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा थी -
A) 10 किग्रा◦
B) 15 किग्रा◦
C) 20 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦
Related Questions - 4
तीन बर्तन बराबर माप के हैं। तीनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 3 : 4 : 5 तथा 6 : 7 है। तीनों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण के दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
A) 12 : 15
B) 3 : 2
C) 764 : 991
D) 8 : 9
Related Questions - 5
एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?
A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर