एक दीवाल घड़ी तथा एक कलाई घड़ी को सम्मिलित रुप से 399 रुo में खरीदा गया. दीवाल घड़ी को 10% के लाभ पर बेचा गया है जबकि कलाई घड़ी को 15% के लाभ पर. यदि कुल लाभ 47.88 रुo का हूआ हो तो कलाई घड़ी को कितने रुo में खरीदा गया था ?
A) 200
B) 199
C) 150
D) 159.60
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
24.20 रु. प्रति किग्रा. के कितने चावल 18.50 रु. प्रति किग्रा. वाले 70 किग्रा. चावल में मिलाया जाये की मिश्रण को 23 रु. प्रति किग्रा. बेचने से 15% लाभ हो |
A) 25 किग्रा.
B) 15 किग्रा.
C) 20 किग्रा.
D) 30 किग्रा.
Related Questions - 2
एक कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का औसत 5,000 रु. है. यदि पुरुष तथा महिला कर्मचारियों को औसतन 5,200 तथा 4,200 रु. प्रति माह मिलते है तो उस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में से कितने प्रतिशत पुरुष है ?
A) 40
B) 60
C) 46
D) 80
Related Questions - 3
एक बर्तन एक द्रव से भरा है जिसमें 5 अंश दूध और 3 अंश पानी है कितना मिश्रण हटा लिया जाए और उतना ही पानी मिला दिया जाए कि उसमें आधा दूध और आधा पानी हो जाए ?
A) 2⁄5
B) 1⁄3
C) 1⁄4
D) 1⁄5
Related Questions - 4
75 लीटर शराब एवं जल के एक मिश्रण में जल की अपेक्षा शराब 15 लीटर अधिक है। इसमें 6 लीटर जल मिलाया गया है, तो मिश्रण में शराब एवं जल का अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 4 : 5
C) 5 : 4
D) 1 : 5
Related Questions - 5
1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 128
B) 132
C) 133
D) 136